बरौनी (बेगूसराय) : पूर्व मध्य रेल, कटिहार के एसआरपी जितेंद्र मिश्र ने ट्रेन में स्कॉर्ट के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने तथा कर्तव्यहीनता के आरोप में जीआरपी, बरौनी के दो जवानों को निलंबित कर दिया.
रेल एसपी, कटिहार ने 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान वातानुकूलित कोच में आराम फरमाने के आरोप में जीआरपी के दोनों जवानों को निलंबित किया है. गत 27 अप्रैल को पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में निरीक्षण के दौरान रेल एसपी ने इन दोनों जवानों को ड्यूटी करने के बजाय ट्रेन के एसी कोच में आराम फरमाते हुए रंगे हाथ पकड़ा था.
आरोपित जवान जीआरपी, बरौनी के सिपाही असगर अली व नीरज कुमार हैं. इससे पूर्व गत 10 अप्रैल को 15203 अप बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में स्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान रेलयात्रियों से अभद्र व्यवहार कर अवैध वसूली करने तथा कर्तव्यहीनता व लापरवाही के आरोप में रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने जीआरपी, बरौनी के हवलदार प्रेम चंद्र पासवान, सिपाही विनोद कुमार सिंह व गणोश को दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया था.
10 दिनों के अंदर जीआरपी, बरौनी के पांच जवानों को निलंबित किये जाने से जीआरपी में हड़कंप मच गया है.