17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक अखंड मानस पाठ सह कथा का समापन

भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर तथा मेंहदौली गांव में एक माह से चल रहे अखंड मानस पाठ का समापन पूर्णमासी के अवसर पर मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो गया.उक्त पाठ मोख्तियारपुर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर में तथा मेंहदौली गांव में बलान नदी के किनारे स्थित पीपल वृक्ष घाट पूरे कार्तिक मास अनवरत […]

भगवानपुर : प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर तथा मेंहदौली गांव में एक माह से चल रहे अखंड मानस पाठ का समापन पूर्णमासी के अवसर पर मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो गया.उक्त पाठ मोख्तियारपुर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर में तथा मेंहदौली गांव में बलान नदी के किनारे स्थित पीपल वृक्ष घाट पूरे कार्तिक मास अनवरत जारी रहा.

उक्त अवसर पर मोख्तियारपुर हनुमान मंदिर परिसर में मानस गोष्ठी के जिला मंत्री श्री प्रभाकर जी महाराज के द्वारा नित्य दिन शाम में भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र लोगों को सुनाया जा रहा था. कथा के दौरान कथावाचक के द्वारा भाई भरत की त्याग तथा पुरुषार्थ का चित्रण लोगों का मन मोह लिया . इस दौरान पुरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ था .
वहीं मेहदौली में भी पीपल वृक्ष घाट पर भी एक महीने से चल रहा रामायण पाठ के बाद मंगलवार को विसर्जन के लिए पूर्ण विधि-विधान एवं जुलूस के साथ राम,लक्ष्मण, हनुमान बने युवकों एवं विशाल जुलूस के साथ कलश विसर्जन किया गया. मौके पर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार,भाजपा नेत्री सुनीता देवी आिद थे.
, सचिव शंभू रजक, राजकुमारी, नीलाम देवी, सहदेव शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण सह विधानपार्षद रजनीश कुमार ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें