बखरी : थाना क्षेत्र के शीतल रामपुर, गुदार मिडिल स्कूल के समीप रविवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बखरी पुलिस ने एक उजले टाटा पीकअप वाहन जो बगैर नंबर का था उस पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है . सोमवार को बखरी डीपीएस ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उस क्षेत्र में पिकअप से बराबर शराब तस्करी की गुप्त जानकारी मिल रही थी. उसी आधार पर क्षेत्र में गश्त तेज कर लगातार शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही थी.
Advertisement
2160 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
बखरी : थाना क्षेत्र के शीतल रामपुर, गुदार मिडिल स्कूल के समीप रविवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बखरी पुलिस ने एक उजले टाटा पीकअप वाहन जो बगैर नंबर का था उस पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है . सोमवार को बखरी डीपीएस ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा […]
रात जब करीब साढ़े आठ बजे हमारी गश्ती दल शीतल रामपुर गुदार मिडिल स्कूल के समीप पहुंची ही थी तभी वहां एक सफेद रंग की टाटा पिकअप खड़ी दिखायी दिया. उसके ऊपर कुछ बोड़ा का बंडल लदा था .जब गाड़ी की जांच- पड़ताल की गयी तो पिकअप पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया जो लावारिस हालत में थी और उसे उसी जगह कुछ लोगों को डिलिवरी दी जाती.
उन्होंने बताया कि उस वक्त गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया.जब शराब को खाली किया गया तो उस पर कुल 90 कार्टन हरियाणा निर्मित आईबीब्लू का शराब मिली. डीएसपी ने बताया कि जब गाड़ी की कागजात की छानबीन की गयी तो पीकअप बखरी स्थित मक्खाचक वार्ड 6 निवासी टून लाल का लड़का संजीत कुमार महतो का पाया गया.
इस मामले में संजीत कुमार महतो के अलावा गाड़ी के चालक तथा कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वही पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में थाने के एसआइ दुर्गेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी रहेगी. जानकारी मिली है कि कुछ लोग इस धंधे में लिप्त है जो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement