बेगूसराय : तीन गांवों को अपनी आंचल में समेटे मोहनपुर पंचायत में विकास एक्सप्रेस दौड़ रही है. हालांकि शिक्षा, सड़क, बिजली, कृषि एवं स्वास्थ्य के मामले में अव्वल दर्जा प्राप्त होने के बाद भी इसे मॉडल पंचायत की उपाधि नहीं मिलने की टीस ग्रामीणों को सताती रहती है. यह पंचायत सदर प्रखंड क्षेत्र के अधीन है.
Advertisement
मोहनपुर पंचायत में दौड़ रही ‘विकास एक्सप्रेस’
बेगूसराय : तीन गांवों को अपनी आंचल में समेटे मोहनपुर पंचायत में विकास एक्सप्रेस दौड़ रही है. हालांकि शिक्षा, सड़क, बिजली, कृषि एवं स्वास्थ्य के मामले में अव्वल दर्जा प्राप्त होने के बाद भी इसे मॉडल पंचायत की उपाधि नहीं मिलने की टीस ग्रामीणों को सताती रहती है. यह पंचायत सदर प्रखंड क्षेत्र के अधीन […]
मोहनपुर पंचायत में…
यहां कुल 12 वार्ड हैं. आबादी 14 हजार व वोटरों की संख्या 4500 है. एपीएल परिवार 1770 है. जबकि बीपीएल के दायरे में 600 परिवार शामिल हैं.
पंचायत में एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से 7700 शौचालयों का निर्माण हो रहा है. इसमें 200 शौचालयों का निर्माण हुआ है. लाभुकों को 12 हजार रुपये की दर से 20 लाख 40 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि आरटीजीएस के जरिये भुगतान किया गया है. वार्ड संख्या 01, 03, 05, 06, 07 को ओडीएफ करने के लिए हर घर में शौचालय बनाये जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 18 लाभार्थियों को पीएम आवास मिला है. 14 लाख रुपये की लागत से 150 स्ट्रीट लाइटें जगमगा रही हैं. 650 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि मिल रही है. पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के लिए मनरेगा के तहत निजी भूमि में 23 व सरकारी भूमि पर 18 यूनिट पौधारोपण कराया गया है. इससे दो हजार मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है. सभी यूनिटों में दो-दो सौ पौधे लगाये जाते हैं. प्रत्येक यूनिट में दो-दो वन पोषक बहाल हैं. 14वीं वित्त योजना से 7.50 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्या-11 में पीसीसी ढलाई हुई है. वार्ड नंबर-01 में सात निश्चय के तहत 14 लाख की लागत से नली-गली का निर्माण हो रहा है. वार्ड- 06 में मिनी जलापूर्ति प्लांट की कवायद चल रही है. हर घर में बिजली पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
ग्रामीणों के सहयोग से मिलती है कंप्यूटर शिक्षा
एसएच 55 किनारे अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय मोहनपुर की पहचान जिला ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर भी है. स्कूल में ग्रामीणों के सहयोग से सीसीटीवी व कंप्यूटर लगाये गये हैं. कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए अतिथि कंप्यूटर शिक्षक मंगाये जाते हैं. जिनका वेतन ग्रामीणों के सहयोग से भुगतान होता है.
: पपीता की खेती से समृद्ध हो रहे किसान
मोहनपुर पंचायत के किल्ली पहाड़पुर गांव में बड़े पैमाने पर पपीते की खेती हो रही है. करीब सौ एकड़ में पपीते की खेती कर किसान समृद्ध हो रहे हैं. नेपाल व भूटान के कारोबारी पपीता खरीदने आते हैं.
: हर शनिवार को लगती है गांव की अदालत: हर शनिवार को ‘गांव की अदालत’ लगती है. सरपंच उर्मिला देवी के नेतृत्व में पंच परमेश्वर छोटे-छोटे विवादों को ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हैं. पुलिस भी फैसले का इंतजार करती है.
क्या कहती हैं मुखिया
वर्ष 2017-18 में 18 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास
Rs 14 लाख से लगीं 150 स्ट्रीट लाइटें, जगमगा रही गलियां
क्या कहती हैं मुखिया
सामाजिक सहयोग से विकास की गति बढ़ी है. समाज का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है. यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना हो, इसके लिए संघर्ष जारी है.
कृष्णा देवी, मुखिया, मोहनपुर, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement