नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक युवक ने लगाया है आरोप
Advertisement
मटिहानी की सहायक शिक्षिका पर एफआइआर
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक युवक ने लगाया है आरोप छौड़ाही : शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक सहायक शिक्षिका ने ओपी थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत अंतर्गत बखड्डा गांव निवासी युवक मो आफताब आलम से एक लाख से ज्यादा रुपये ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में […]
छौड़ाही : शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक सहायक शिक्षिका ने ओपी थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत अंतर्गत बखड्डा गांव निवासी युवक मो आफताब आलम से एक लाख से ज्यादा रुपये ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मध्य विद्यालय मटिहानी में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव निवासी रामभरोस पासवान की पत्नी शिक्षिका अनिता कुमारी पर पीड़ित बेरोजगार युवक के द्वारा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंझौल के यहां परिवाद पत्र 62/17 दायर किया था. न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय थाने में आरोपित शिक्षिका के विरु द्ध जालसाजी और धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की गयी है. पीड़ित युवक मो आफताब आलम ने बताया है कि उक्त शिक्षिका छौड़ाही में ही किराये के मकान में रहती थी. स्कूल आने जाने के क्रम में जान पहचान हुई. एक मार्च 2012 को सरकारी शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग की.
बातचीत के क्रम में जब युवक ने इतनी बड़ी रकम देने में लाचारी व्यक्त की तो, इस पर शिक्षिका ने कहा कि कुछ रुपये अभी दे दो बाकी रुपये धीरे-धीरे नौकरी हो जाने के बाद दे देना . इसी प्रलोभन के आधार पर पीड़ित युवक ने आरोपित शिक्षिका के जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पनहास ब्रांच में शिक्षिका की खाता संख्या 322168 98607 में किस्तों में लगभग 1,230000(एक लाख तेइस हजार)रुपये की राशि विभिन्न तिथियों में दी. पीड़ित युवक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के अलीपुर में रहकर निजी कंपनी में काम करता था. पश्चिम बंगाल के ही भारतीय स्टेट बैंक अलीपुर की शाखा सहित विभिन्न जगहों से आरोपित शिक्षिका के खाते में रुपया भेजता रहा. लंबे समय बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही उसके रुपये वापस किये गये. जब कभी रुपये की मांग आरोपित शिक्षिका से की तो, वह टालमटोल करती रहीं. पीड़ित युवक ने बताया कि बार-बार राशि की मांग की,और जब उसकी राशि नहीं मिली तो 24 अक्तूबर 2013 को जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर से न्याय की गुहार लगायी. उसके बाद आरोपित शिक्षिका ने 30 हजार रुपये वापस कर दिये .उसके बाद 10 किस्तों में एक साल के अंदर वर्ष 2014 तक राशि वापस करने की बात थी. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि आरोपित शिक्षिका ने राशि वापस करने के बजाय विभिन्न तरह के झूठे संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही हैं. मामले की नजाकत को देखते हुए अपर न्यायिक दंडाधिकारी मंझौल में परिवाद पत्र दायर किया. जिसके आधार पर स्थानीय थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. इधर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.मैं दलित शिक्षिका हूं. मेरे मुकदमे को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत मुझे फंसाने का काम किया गया है. स्कूल के एचएम ने मेरे साथ अन्याय किया है. जब मैं अपने साथ हुई घटना की प्राथमिकी दर्ज करवा कर न्याय मांग रही हूं,तो राजनीतिक साजिश के तहत मेरे ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवा कर परेशान किया जा रहा है.नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप गलत है. लिए गये सभी रुपये 2014 में ही वापस कर दिये गये हैं. जो एग्रीमेंट स्टांप पर किया गया वह फाड़ देने की बात थी, लेकिन रुपया ले भी लिया और मेरे साथ धोखाधड़ी कर मुझ पर ही गलत आरोप लगाकर फंसाने के लिए झूठा और बनावटी कहानी तैयार की है. साजिश रचने वाले को बेनकाब करेंगे.
अनिता कुमारी, सहायक,शिक्षिका, मध्य विद्यालय, मटिहानी
बारिश के बाद सड़कें झील में तब्दील
बढ़ी परेशानी . काम-काज पर भी पड़ा असर, दुकानों में पसरा रहा सन्नाटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement