बीहट : बेगूसराय से राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान 2016 के लिए राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के चयनित तीन बच्चों को बरौनी बीडीओ ओम राजपुत ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . राज्यस्तरीय चयन प्रक्रि या में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे बच्चों में गजब का उत्साह था. बच्चों को उत्साहित करने में विद्यालय प्रधान रंजन कुमार के साथ – साथ बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक सिंह , पूर्व जिला परिषद सदस्य रामरतन सिंह ,
साधनसेवी नीरज कुमार सहित अन्य शिक्षक भी शामिल हुए. बरौनी बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से विद्यालय अपनी विरासत को जीवंत कर रहा है. मध्य विद्यालय बीहट से सृजनात्मक लेखन के उपविषय कथा-लेखन के लिए बीहट बाजार निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री वर्ग आठ की पूर्णिमा , गद्य-निबंध लेखन के लिए सुदी स्थान निवासी सदानंद पंडित की पुत्री पूजा कुमारी और सृजनात्मक कला विधा के उपविषय शिल्पकला में ऋषि कुमार को राज्यस्तरीय चयन स्पर्धा में शिरकत करने के लिए बधाई और शुभकामना दी. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी अनुपमा कुमारी ने बताया कि सृजनात्मक लेखन, सृजनात्मक कलाएं ,
सृजनात्मक प्रदर्शन और सृजनात्मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन जैसी चार मुख्य विधाओं में हर एक के चार- चार उपविषयों से कुल 20 प्रतिभागियों का चयन जिले से किया गया है. जो किलकारी भवन पटना में 29- 30 जुलाई को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. विदित हो कि वर्ष 1995 से चलाये जा रहे राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान के लिए राज्य स्तरीय स्पर्धा में भागीदारी के लिए 22 वर्षों के बाद पहली बार बेगूसराय में विभागीय स्तर से पहल,एक अच्छी शुरुआत हुई है. जिसमें मध्य विद्यालय बीहट से तीन बच्चे चयनित हुए हैं . राष्ट्रीय बालश्री सम्मान, सृजनात्मक नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में राष्ट्रीय स्तर का सर्वश्रेष्ठ बाल सम्मान है. विदित हो कि विगत चार मई को बीआरसी केंद्र बेगूसराय में जिला स्तरीय बाल श्री सम्मान के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.