जिला परिषद अध्यक्ष ने पीसीसी का किया उद्घाटन
. कटोरिया प्रखंड की पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के भुईयारा जमुनिया गांव में मुख्य सड़क करीब 775 फीट वर्षों से किसी कारण नहीं बन पाया था.
जयपुर. कटोरिया प्रखंड की पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के भुईयारा जमुनिया गांव में मुख्य सड़क करीब 775 फीट वर्षों से किसी कारण नहीं बन पाया था. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. समस्या के निदान को लेकर जिला परिषद निधि योजना के तहत सड़क को जिला परिषद सदस्य गायत्री देवी के नेतृत्व में निर्माण किया गया. निर्माण पूर्ण होने के बाद रविवार को मुख्य अतिथि सह जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने फीता काटकर नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि कटोरिया पूर्वी में और विकास के लिए जगह चिह्नित किया जा रहा है. इसमें जयपुर डाक बंगला में भवन निर्माण कर मार्केट बनाकर लोगों को रोजगार के लिए दिया जाएगा. साथ ही जमदाहा बाजार सहित अन्य जगहों पर विकास का कार्य किया जायेगा. जिससे क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर हो सकें. इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सुरेंद्र राम, संवेदक करण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि देवनंदन यादव, कोल्हासार के वार्ड सदस्य गिरधारी यादव, राजेश यादव, कैलाश राउत, दिनेश राउत, बिंदु यादव, भानु कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
