मंदार तराई में सफा अनुयायियों के साथ संथाल सनातनियों का उमड़ा सैलाब
मंदार तराई क्षेत्र में आयोजित होने वाले संथाल सनातनियों के महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ता जा रहा है.
बौसी. मंदार तराई क्षेत्र में आयोजित होने वाले संथाल सनातनियों के महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही सफा अनुयायी भी यहां अपने पूरे कुनबे के साथ पहुंच रहे हैं. झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में संथाल समाज के लोग मंदार पर्वत पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूरे श्रद्धा और आस्था भाव से मंदार पर्वत की परिक्रमा कर रहे हैं. मंदार तराई में बैठकर अपने गुरु के सानिध्य में पूरे रीति रिवाज से व्रत अनुष्ठान में लगे हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंदार पर्वत संथाल सनातन परंपरा में अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है. महाकुंभ के अवसर पर यहां पूजा-अर्चना, सामूहिक यज्ञ, भजन-कीर्तन एवं पारंपरिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु सुबह से ही मंदार पर्वत की परिक्रमा प्रारंभ कर रहे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है. महाकुंभ को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है. सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा व यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ समिति ने स्वयंसेवकों की भी तैनाती की है, जो श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि यह महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि संथाल समाज की संस्कृति, परंपरा और एकता का भी प्रतीक है. इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे पुरुष, महिलाएं और बच्चे अपनी संस्कृति को जीवंत करते नजर आ रहे हैं. मंदार तराई में महाकुंभ के चलते स्थानीय बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रौनक बढ़ गयी है. दुकानदारों और स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है. आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिससे मंदार क्षेत्र में आस्था का यह महापर्व ऐतिहासिक रूप लेने की ओर अग्रसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
