पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए करें आवेदन, मिलेगी नि:शुल्क अत्याधुनिक शिक्षा
पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय बांका में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गयी है.
बांका. पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय बांका में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गयी है. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी 2026 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रवेश पत्र 15 फरवरी से 22 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को आयोजित होगी, जबकि परीक्षा का परिणाम 13 मार्च को प्रकाशन किया जायेगा. जिसके बाद चयनित छात्राओं का नामांकन 16 मार्च से 23 मार्च तक होगा और विद्यालय में कक्षाएं 1 अप्रैल 2026 से प्रारंभ होंगी. मालूम हो अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय लकड़ीकोला बांका जिले का एक मॉडल विद्यालय है. जहां छात्राओं को अत्याधुनिक स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान प्रयोगशाला, समृद्ध पुस्तकालय व खेल का मैदान उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही छात्राओं को निःशुल्क भोजन, वस्त्र व आवास की सुविधा भी प्रदान की जाती है. जिससे वे बिना किसी आर्थिक चिंता के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. 100 अंकों की होगी परीक्षा जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया है कि विभाग के द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक नामांकन लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. प्रश्न पत्र में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान से 20-20 अंकों के प्रश्न शामिल रहेगा. यह परीक्षा दो घंटे की है. विभिन्न कक्षा के लिए सीटें है निर्धारित जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया है कि विद्यालय में कक्षा 6वीं में 40, 7वीं में 6, 8वीं में 4 व 9वीं में 4 सीटें उपलब्ध हैं. विभागीय नियमों के अनुसार, अभ्यर्थी की आयु 1 अप्रैल 2026 को निर्धारित सीमा के भीतर होना अनिवार्य है. कक्षा 6वीं के लिए आयु 10 से 13 वर्ष, कक्षा 7वीं के लिए 11 से 14 वर्ष, कक्षा 8वीं के लिए 12 से 15 वर्ष व कक्षा 9वीं के लिए 13 से 16 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा से बाहर के अभ्यर्थियों का आवेदन मान्य नहीं होगा. इन कागजातों के साथ कर सकते हैं आवेदन ऑनलाइन आवेदन केवल विभागीय वेबसाइट https://bcebconline.bihar.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकता है. जबकि विहित प्रपत्र में आवेदन हस्तलिखित या टंकण प्रति में जिला कल्याण कार्यालय, बांका में भी जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित वर्तमान विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा लेटर पैड पर जारी जन्मतिथि व कक्षा का प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
