चांदन बीआरसी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

. डीइओ के निर्देश पर बीआरसी भवन के सभागार में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बीईओ सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

By RAUSHAN BHAGAT | March 27, 2025 12:18 AM

चांदन. डीइओ के निर्देश पर बीआरसी भवन के सभागार में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बीईओ सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न संकुल के छात्र-छात्राओं ने वाद विवाद, निबंध, चित्रकला, क्विज वं साइकिल रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. निबंध प्रतियोगिताओं में कन्या मध्य विद्यालय की पीहू रानी प्रथम व मध्य विद्यालय भनरा की प्रमिला कुमारी द्वितीय, चित्रकला में कन्या मध्य विद्यालय के अनमोल कुमार व मध्य विद्यालय भनरा की साक्षी कुमारी द्वितीय, क्विज प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय के रिशु कुमार व प्रियल बरनवाल प्रथम, मध्य विद्यालय भनरा के मुकेश कुमार द्वितीय तथा वाद-ंविवाद प्रतियोगिता मे कन्या मध्य विद्यालय चांदन के ही प्रियल बरनवाल प्रथम रही. सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक के रुप में बीआरपी परमानंद साह व आदित्य पाण्डेय ने भूमिका निभाई. इस मौके पर प्रधानाध्यापक आदित्य बरनवाल सहित कई अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है