Banka News: बांका के चंदन नदी पुलिया में मिली युवती की लाश, इलाके में हड़कंप, दुष्कर्म की आशंका
Banka News: बांका जिले के तारडीह पंचायत के लहरिया रामचन्द्रपुर के पास चंदन नदी की पुलिया से शनिवार शाम एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
Banka News: बांका जिले के तारडीह पंचायत के लहरिया रामचन्द्रपुर के नजदीक चंदन नदी के छोटे पुलिया में शनिवार की शाम एक अज्ञात युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शाम को पुलिया से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखा और तत्काल अमरपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
शव की नहीं हो सकी पहचान
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई, जिसने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया. जांच दल में बांका डीएसपी अमर कुमार विश्वास, सर्किल इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा और अपार थानाध्यक्ष विनोद कुमार भी मौजूद रहे. वहीं, शव की पहचान कराने के लिए महिला दरोगा ज्योति कुमारी के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच में जुटी है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस क्या बोली
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. साथ ही शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आशंका का माहौल बना हुआ है तथा ग्रामीण लगातार घटनास्थल पर जुटकर जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: INSIDE STORY 2 पढ़कर जान जाएंगे एक-एक बात! क्यों आहत होकर रोहिणी सिंगापुर लौटीं और प्राइवेट कर दिया ‘X’ अकाउंट
