पुलिस सप्ताह के छठे दिन फुल्लीडुमर व खेसर थाने में किया पौधरोपण

आमजनों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:29 PM

फुल्लीडुमर. बिहार पुलिस सप्ताह के छठे दिन बुधवार को खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण व फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान दोनों थानाध्यक्षों ने फल व छाया देने वाले पौधा लगाते हुए आमजनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर कहा कि फलों के पौधाें के साथ-साथ पीपल व बरगद के भी पौधे लगाने चाहिए. इससे पर्यावरण संरक्षण में काफी मदद मिलती है. कहा कि पौधे जब तक पौधे पेड़ का रूप नहीं ले लेते हैं, तब तक उसकी देखभाल बेहद जरूरी है. पुलिस के द्वारा इलाहाबादी अमरुद, कटहल, पपीता व आम आदि के पौधे लगाये गये. मौके पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है