विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा, कहा-गुणवत्ता में न हो कमी
सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बुधवार को बाराहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया.
बांका. सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बुधवार को बाराहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. विधायक के साथ विभागीय अभियंता व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीणों से सड़क निर्माण कार्यों के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहएि. इसका निर्माण पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार के द्वारा हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के अभियान में दर्जनों सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. संपूर्ण बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने बाराहाट हरिहर चौधरी मुख्य चिलमिल सड़क से रायकट्टा टोला होते हुए दुमका- भागलपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया. कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य अविलंब शुरु कराया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के प्रयास को सराहा. साथ ही निर्माण कार्य के प्रति खुशी जाहिर की. पूर्व मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि सहित अन्य योजनाओं का भी जनता से फीडबैक लिया, जिसपर सभी ने इसे बेहतर कदम बताया. इस मौके पर भाजपा के महामंत्री सुभाष साह, अनिल सिंह, शंकर चौधरी उज्ज्वल सिन्हा, अभिनाश सिंह, अनुज मिश्रा, पुरण मंडल, आशीष सिंह, परमानंद मंडल, मनीष चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
