झारखंड व बिहार के किसी भी व्यक्ति को आंच नहीं आने दूंगा- मंत्री संजय प्रसाद यादव
झारखंड व बिहार के किसी भी व्यक्ति को आंच नहीं आने दूंगा- मंत्री संजय प्रसाद यादव
बांका झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक कमिटी बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से मिले. एसपी से मिलने के बाद झारखंड सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड हो या बिहार मैं जनता के हर दुःख दर्द में खड़ा रहूंगा. मामले को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सुइया बाजार में दो लोगों की मौत पुलिस वाहन से कुचल कर हुई थी. मौत पर मृतक के परिजनों की किसी बात की कोई सुनवाई पदाधिकारी नहीं ले रहे थे. इस बात का संज्ञान सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने लिया. वे स्वंय पीड़ित परिजनों से मिले और एक कमिटी गठित कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही. मामले में राजद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने कमिटी के सदस्यों के साथ एसपी से मुलाकत कर घटना की पूरी जानकारी दी. एसपी से पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय दिलाने एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. कमिटी में शामिल धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी, बांका के पूर्व विधायक डॉ. जावेद इक़बाल अंसारी, जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, मो जमीरुद्दीन जुम्मन, प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
