स्कूल में हुई विवाद के बाद रास्ते में मारपीट, एक जख्मी

प्रखंड क्षेत्र स्थित आरएन मिशन प्राइवेट विद्यालय के दो छात्र के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है.

By RAUSHAN BHAGAT | March 27, 2025 12:16 AM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र स्थित आरएन मिशन प्राइवेट विद्यालय के दो छात्र के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. जिसमें एक 13 वर्षीय छात्र अभिनव कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि उक्त छात्र विद्यालय से छुट्टी होने पर अपने साथियों के साथ गांव जा रहा था. इसी बीच पपरेबा गांव के समीप छात्र दिलखुश यादव एवं अन्य साथियों ने मिलकर अभिनव कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गंभीर रुप से जख्मी छात्र को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया. इस संबंध में खेसर थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया की घटना के संबंध में जानकारी हुई है.मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है