बैसाखी काली पूजा पर मंदिर का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु

तुवाचक गांव में बैशाखी काली पूजा के मौके पर गांव स्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर ग्रामीण पूरे श्रद्धा व भक्ति से पूजा-अर्चना में लीन हैं

By SHUBHASH BAIDYA | April 28, 2025 10:03 PM

धोरैया. प्रखंड के भतुवाचक गांव में बैशाखी काली पूजा के मौके पर गांव स्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर ग्रामीण पूरे श्रद्धा व भक्ति से पूजा-अर्चना में लीन हैं. सोमवार को मां का पट खुलते ही यहां भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ी. इस मौके पर यहां दो दिनों का मेला भी लगता है. जिसका विधिवत शुभारंभ जिला परिषद सदस्य बलजीत सिंह बिट्टू ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं उनकी मनोकामना मैया अवश्यक पूर्ण करती है. जिप सदस्य ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद उन्हीं को मिलता है, जो इमानदारी पूर्वक कार्य करते हैं. भतुवाचक, बखतौरा, बखड्डा, बगरोइया, अलालकित्ता सहित अन्य गांव के महिला पुरुष भारी संख्या में पूजा अर्चना के लिए उमड़ते हैं. बता दें कि यहां मेला का आयोजन करीब 15 वर्षों से लगातार होता आ रहा है. मौके पर पूर्व मुखिया रामचंद्र रमन, महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, श्याम सुंदर मंडल, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, शिवप्रसाद मंडल, रंजन कुमार, प्रदीप कुमार, दिवाकर कुमार, आचार्य पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है