अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल बनाने को लेकर बीडीओ ने की बैठक

अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल बनाने को लेकर बीडीओ ने की बैठक

By SHUBHASH BAIDYA | May 5, 2025 9:50 PM

फुल्लीडुमर. अगले बुधवार व शनिवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविर को सफल बनाने को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ कृष्ण कुमार ने विकास मित्रों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ ने बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों को बिहार महादलित मिशन के वेबसाइट पर कैसे अपलोड किया जाना है. साथ ही 7 एवं 10 मई को को होने वाले अंबेडकर समग्र सेवा शिविर के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर भी निर्देश दिया गया. कहा कि खासकर यह शिविर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में आयोजित होगी. बीडीओ ने कहा कि दलित व महादलित समुदाय के लोगों को सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने की उद्देश्य से यह शिविर आयोजित की जा रही है. उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को पहुंचने की अपील की है. ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग अपना आवेदन शिविर में जमा कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है