आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मांगों को लेकर दिया धरना

अगर सरकार जल्द मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा

By SHUBHASH BAIDYA | March 20, 2025 8:24 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय के समीप आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रखंड संघ की अध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य सेविका-सहायिका महासंघ के आह्वान पर धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके दौरान सेविकाओं ने राज्य सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की. कहा कि संघ के द्वारा मांगों को लेकर लगातार आंदोलन जारी है, लेकिन अब तक संघ की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है. संघ की मांगों को अगर सरकार जल्द पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर भारी संख्या में सेविकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है