िनरीक्षण. सवारी गाड़ी के समय में होगा बदलाव
Advertisement
दुमका से चलेगी ट्रेन
िनरीक्षण. सवारी गाड़ी के समय में होगा बदलाव भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर मालदा डिवीजन के एडीआरएम ने मंदारहिल स्टेशन का निरीक्षण किया. बौंसी : भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर मालदा डिवीजन के एडीआरएम बीके साहू ने शनिवार को सुबह सात बजे मंदारहिल स्टेशन पहुंच कर जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे के गेस्ट हाउस में अधिकारियों […]
भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर मालदा डिवीजन के एडीआरएम ने मंदारहिल स्टेशन का निरीक्षण किया.
बौंसी : भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर मालदा डिवीजन के एडीआरएम बीके साहू ने शनिवार को सुबह सात बजे मंदारहिल स्टेशन पहुंच कर जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. मंदारहिल स्टेशन पर स्पेशल सैलून में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में एडीआरएम ने कहा कि पहली बार इस रेल खंड का दौरा किया हूं. इस रेलखंड पर विलंब से चल रही सवारी गाड़ी के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी समय सारणी के बदलाव के लिए प्रयास किया जाएगा. साथ ही इस रेलखंड पर एक अन्य ट्रेन जो कि दुमका तक बढ़ाने की संभावना है. इसके अलावा मंदारहिल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाना है.
स्टेशन पर जेनरेटर की व्यवस्था को पुन: बहाल की जायेगी.स्टेशन के निकास गेट पर लोहे का फाटक लगाया जाएगा. उन्होंने पर्यटन के दृष्टिकोन इस स्टेशन को और भी बेहतर सुविधा से लैस करने की बात कही. टीम में एडीआरएम के अलावा भागलपुर के एरिया मैनेजर एके सिंह, पीडब्ल्यूआइ आरके सिंह, मंदारहिल के सीनीयर स्टेशन प्रबंधक ए के सिंहा, अजित गहलोत सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement