एसवीपी विद्या विहार स्कूल के समीप बने मैदान पर तीन हेलीपैड बनकर पूरी तरह से तैयार है.
Advertisement
सजाया जा रहा है गुरुधाम चौकसी. महामहिम के आगमन की तैयारी जोरों पर
एसवीपी विद्या विहार स्कूल के समीप बने मैदान पर तीन हेलीपैड बनकर पूरी तरह से तैयार है. बौंसी : राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी के आगमन की तिथि नजदीक आते ही जिला प्रशासन की तैयारियां अब दिखने लगी है. पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन हेलीपैड स्थल और गुरुधाम आश्रम में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. […]
बौंसी : राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी के आगमन की तिथि नजदीक आते ही जिला प्रशासन की तैयारियां अब दिखने लगी है. पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन हेलीपैड स्थल और गुरुधाम आश्रम में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. हालांकि अधिकांश तैयारियां पिछले वर्ष नवंबर माह में ही पूरी कर ली गयी थी. मालूम हो कि 27 नवंबर को महामहिम का कार्यक्रम गुरुधाम के लिए तय हुआ था. लेकिन किसी कारणवश उनका दौरा यहां स्थगित हो गया था. उस वक्त तीन हेलीपैड, एप्रोच पथ सहित गुरुधाम आश्रम के रंग-रोगन एवं मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया गया था. अब आश्रम को सजाया संवारा जा रहा है. सभी जगहों पर साफ-सफाई करायी जा रही है.
आश्रम में तैयारियों को देख रहे गुरुधाम आश्रम के सचिव ऋषिकेष पांडेय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर पूरे परिसर को चकाचक किया जा रहा है. राष्ट्रपति के गुरु महाराज की कुटिया में भी जाने की संभावना है. इस वजह से उसे भी रंगाई पुताई की जा रही है. सीओ संजीव कुमार ने रविवार को आश्रम के बाग में मधुमक्खी के छत्ते को हटवाया. वहीं दुसरी ओर हेलीपैड स्थल पर भी तैयारियां हो रही है. एसवीपी विद्या विहार स्कुल के समीप बने मैदान पर तीन हेलीपैड बनकर पूरी तरह से तैयार हैं. जबकि चौथे हैलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंताओं की उपस्थिति में निर्माण कार्य जारी है. हेलीपैड से मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क की मरम्मती का काम भी आरंभ हो गया है. शनिवार को डीएम डा. निलेश देवरे ने गुरुधाम पहॅुचकर अधिकारियों को कई निर्देष दिये थे. जिसके बाद अधिकारियों का दौरा गुरुधाम में होने लगा है. हेलीपैड पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के लिए लाठीधारी पुलिस बल लगाये गये हैं. जो दिन रात हेलीपैड की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement