गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ को परिजन इलाज के िलए लेकर आ रहे थे भागलपुर
Advertisement
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा
गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ को परिजन इलाज के िलए लेकर आ रहे थे भागलपुर रास्ते में ही हो गयी मौत वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज रजौन : भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के संझा के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से करीब 50 वर्षीय साइकिल सवार सुरेश यादव […]
रास्ते में ही हो गयी मौत
वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
रजौन : भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के संझा के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से करीब 50 वर्षीय साइकिल सवार सुरेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भागलपुर मायागंज ले जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक संझा गांव का ही रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वह चकजवाज गांव साइकिल से आटा लाने गया था. वहां से लौटने के क्रम में रजौन की ओर से आ रही ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही वाहन चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला. ग्रामीण सहित परिजनों ने रजौन पुलिस को घटना की जानकारी दी और जख्मी को उठाकर मायागंज अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार, एसआई बसंत कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त ट्रक को जब्त करते हुए लाश को अंत: परीक्षण के लिए बांका भेज दिया. मृतक के पुत्र अमित कुमार ने उक्त वाहन चालक के विरूद्ध रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement