जिले में दो अलग-अलग हादसों में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बेलहर में नवीबांध के पास व दूसरी घटना अमरपुर में इंगलिश मोड़ के पास हुई.
Advertisement
हादसे में दो मरे
जिले में दो अलग-अलग हादसों में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बेलहर में नवीबांध के पास व दूसरी घटना अमरपुर में इंगलिश मोड़ के पास हुई. बेलहर/अमरपुर : थाना क्षेत्र के बेलहर-बांका मुख्य मार्ग पर नवीबांध के पास बोलेरो के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गयी. पांच […]
बेलहर/अमरपुर : थाना क्षेत्र के बेलहर-बांका मुख्य मार्ग पर नवीबांध के पास बोलेरो के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गयी. पांच वर्षीय ब्यूटी कुमारी मंडल टोला रांगा के छविलाल मंडल की पुत्री थी. अपने माता पिता की इकलौती पुत्री ब्यूटी की मौत से उसके घर में मातमी माहौल है. मां-बाप व दो भाई का रो-रो कर बुरा हाल है. ब्यूटी अपने पिता छविलाल मंडल के कई माह बाद कोलकाता से कमाकर वापस लौटने की खबर पर सड़क पर गयी थी. पिता को कोलकाता गाड़ी से उतरते देख व साथ में ढेर सारा सामान देख वह काफी खुश थी. लेकिन वह खुशी एक ही झटके में बोलेरो की चपेट में आने से गमों में बदल गयी. पिता व पुत्री की कई माह बाद की मिलन आखरी मिलन बन गयी. बच्चे की मौत से गांव में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है.
मारुति ने रौंदा
अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार इंगलिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर इंगलिश गांव के समीप मंगलवार को मारुति के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इंगलिश गांव के रामचंद्र राय साइकिल से रोज की तरह अपनी मिठाई दुकान से घर जा रहे थे. इंगलिश गांव के मोड़ समीप सामने से आ रहे मारुति ने उसे टक्कर मार दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए परिजनों के द्वारा भागलपुर के
एक निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं रामपुर फुल्लीडुमर मुख्य मार्ग के समीप सुराहा मोड़ पर मंगलवार को ऑटो व पिकअप वैन की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार अशोक मिश्रा केन्दुआर निवासी व उसकी पत्नी हीरा देवी व साला डब्लु झा चोरवैय गांव निवासी ऑटो से खेसर जा रहे थे. अचानक सामने से पिकअप वैन ने जोर से टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
वहीं तीनों जख्मी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. यहां जख्मी का प्राथमिक उपचार डाक्टर अभय प्रकाश चौधरी व डाक्टर पंकज कुमार ने किया. हालांकि गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण तीनों को भागलपुर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement