अमरपुर : थाना क्षेत्र के महौता गांव में शुक्रवार को रास्ते विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी अजय मंडल ने बताया है कि गांव के रामस्वरूप मंडल द्वारा बीच रास्ते पर खुट्टा गाड़ देने से रास्ता अवरूद्ध हो गया है. बीच रास्ते पर से खुट्टा हटाने को कहने पर रामस्वरूप मंडल, सहदेव मंडल, माधो मंडल द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.
जख्मी अजय मंडल ने मारपीट कर जख्मी कर देने की जानकारी थाना को दे दी है. इधर सहदेव मंडल ने भी थाना में आवेदन देकर अजय मंडल पर जबरन घर में घूस कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है.