23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर शाम तक अफरा-तफरी

परेशानी. बैंकों में पुराने नोट जमा करने व बदलने उमड़े लोग पहले दिन बैंकों में पुराने नोट के बदले सौ, पचास व दस रुपये के नोट ग्राहकों व आमलोगों को दिये गये. कटोरिया : प्रधानमंत्री द्वारा हजार व पांच सौ रूपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पहली बार […]

परेशानी. बैंकों में पुराने नोट जमा करने व बदलने उमड़े लोग

पहले दिन बैंकों में पुराने नोट के बदले सौ, पचास व दस रुपये के नोट ग्राहकों व आमलोगों को दिये गये.
कटोरिया : प्रधानमंत्री द्वारा हजार व पांच सौ रूपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पहली बार जब बैंक व डाकघर खुले, तो पुराने नोट जमा व बदलने हेतु लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. नौ बजने के साथ ही कटोरिया बाजार के सभी बैंकों में ग्राहक कतारबद्ध हो गये.
देवघर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा व भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बैंक परिसर से बाहर सीढ़ी तक ग्राहकों की कतार लगी रही. जबकि बांका रोड स्थित यूको बैंक में ग्राहकों की कतार सड़क किनारे तक पहुंच गयी. इसके अलावा बिहार ग्रामीण बैंक, दि सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक, राधानगर के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सूइया के यूको बैंक, भैरोगंज के एसबीआई शाखा आदि में भी ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रही. सभी बैंकों में गुरुवार को देर शाम तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.
हालांकि एकाउंट में पुराने नोट जमा करने वाले ग्राहक राहत की सांस लेते दिखे. कटोरिया के बैंकों में फार्म भरने के बाद दो से चार हजार रूपये तक पुराने नोट के बदले खुदरा नोट दिये गये. शाम होते-होते बैंकों में पुराना नोट के बदले खुदरा देने का कार्य बंद हो गया.
चार करोड़ जमा हुए पुराने नोट : कटोरिया क्षेत्र के बैंकों में पहले दिन गुरुवार को ही लगभग चार करोड़ रूपये से भी अधिक राशि के हजार व पांच सौ रूपये के पुराने नोट जमा हुए. कटोरिया के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में देर शाम तक करीब सत्तर लाख रूपये से भी अधिक की राशि जमा हुई थी. शनिवार व रविवार को भी बैंकों में लेन-देन के काम होंगे.
डाकघर से वापस लौटे ग्राहक : कटोरिया डाकघर में सिर्फ बचत खाता में ही पुराने नोट जमा लिये गये. अन्य किसी भी एकाउंट में पुराना नोट जमा करने व पुराना नोट बदलने वाले लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. ग्राहक मुकेश गुप्ता, रिशु वर्णवाल, श्रवण गुप्ता, विनोद साह, लव वर्णवाल, शेरू वर्णवाल आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री के आदेश के बावजूद उनके पुराने बड़े नोट नहीं बदले जा रहे हैं. उपडाकपाल ने बताया कि खुदरा राशि उपलब्ध होने के बाद ही पुराना नोट बदलने का कार्य शुरू हो पायेगा.
बिजली बिल में जमा करें पुराने नोट : कटोरिया पावर सबग्रीड के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने बताया कि 11 नवंबर शुक्रवार तक बिजली बिल में उपभोक्ता पुराने बड़े नोट भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पुराने नोट के साथ आधार कार्ड या वोटर आईकार्ड की छायाप्रति भी देनी होगी.
पिटाई के बाद रात भर महिला को बांध कर रखा, गयी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें