19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से युवक की मौत

कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक, पेड़ से लग कर गुजरा था हाई वोल्टेज तार कटोरिया/जयपुर : प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कल्होडि़या गांव में मंगलवार को करंट से एक युवक की मौत हो गयी. पेड़ से कटहल तोड़ने के क्रम में ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से युवक ने […]

कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक, पेड़ से लग कर गुजरा था हाई वोल्टेज तार

कटोरिया/जयपुर : प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कल्होडि़या गांव में मंगलवार को करंट से एक युवक की मौत हो गयी. पेड़ से कटहल तोड़ने के क्रम में ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से युवक ने पेड़ पर ही दम तोड़ दिया. मृत युवक की पहचान रिकाश यादव (18वर्ष) पिता कार्तिक यादव ग्राम कल्होडि़या के रूप में हुई है.
परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से कटहल पेड़ पर लटक रहे शव को काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्होडि़या गांव में हाई वोल्टेज का तार कटहल पेड़ से होकर ही गुजरा था. उक्त पेड़ से कटहल तोड़ने हेतु चढ़े रिकाश यादव के सिर में बिजली का तार स्पर्श करते ही जोरदार करंट लगा. युवक ने पेड़ पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना से मृतक के परिजन काफी सद्मे में हैं.
मृत रिकाश यादव की मां ललिता देवी, पिता कार्तिक यादव, भाई विकास यादव, लालू यादव, गौतम यादव व बहन बबीता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव का अंतिम संस्कार तेलियाकुरा घाट पर किया गया. मुखाग्नि पिता कार्तिक यादव ने दी. घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें