अमरपुर(बांका) : अमरपुर थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बनहारा पैक्स के समीप मंगलवार को हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी़ इससे आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पांच घंटे के बाद मामला शांत हुआ. वार्ड नंबर नौ के राजेंद्र साह उर्फ गुजल साह का तीन वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उसी जगह पिता के साथ ही था. लेकिन किसी व्यक्ति से बातचीत करने के दौरान पुत्र सड़क पर चल गया. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आ गया.