19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के साथ नववर्ष 2014 का स्वागत

प्रकृति ने किया श्रृंगार सज गया पिकनिक स्पॉट बस आपका इंतजार .. बांका: नववर्ष पर प्रकृति को भी इस दिवस का जैसे खास इंतजार रहता हो, खेत में पीले सरसों, गेहूं के झूमते हरियाली भी जैसे धरती का श्रंगार कर चुकी हो. मंदार के गोद में सरसों के पीले फूल खिल आये है. पानी का […]

प्रकृति ने किया श्रृंगार

सज गया पिकनिक स्पॉट बस आपका इंतजार ..

बांका: नववर्ष पर प्रकृति को भी इस दिवस का जैसे खास इंतजार रहता हो, खेत में पीले सरसों, गेहूं के झूमते हरियाली भी जैसे धरती का श्रंगार कर चुकी हो. मंदार के गोद में सरसों के पीले फूल खिल आये है. पानी का कल-कल धारा सैलानियों को रोमांचित करेगी. पिकनिक स्पॉट सैलानियों के स्वागत के लिए पहले से सज गये है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम कूल-कूल रहेगा. मंदार-बौंसी का कृषि प्रदर्शनी रंगीन फूलों से सज चुकी है. जहां गेहूं के पौधों से 2014 का स्वागत लोगों को आकर्षित कर रहा है.

थ्रीजी सेवा से आया संचार का नया युग

मंगलवार की आधी रात सर्द थी, मगर लोग सोये नहीं थे. सभी उत्साह से लबरेज थे, कहीं मैसेज, तो कहीं फोन पर व्यस्त रहे, रात को जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची और मोबाइल के रिंग टोन गूंजने लगे, सभी अपने- अपने प्रियजनों को मैसेज करने एवं कॉल पर नववर्ष शुभकामनाएं निवेदित किये. सबसे ज्यादा हर्षित वे लोग रहे जिन्होंने साल 2013 में बांका में आयी सूचना क्रांति का फायदा उठाते हुए पहली दूर देश व शहरों में बैठे इष्ट मित्र व प्रिय से देखते व सुनते नव वर्ष का अभिवादन किया. ऐसी सुविधा पाने वाले युवाओं के अनुसार बीते साल थ्रीजी की नेट सेवा एवं एड्रोवाइड- एप्स युक्त स्मार्ट फोन की सेवा का लाभ बांका के कई लोग उठा रहे है. वीसी के द्वारा वे पहली बार न्यू ईयर वीस कर पा रहे है. जिससे उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 2013 मे सोशल साइट फेसबुक, ट्वीटर का तेजी से युवाओं में संचार हुआ.

उम्मीद 2014

आज की सुबह कई लोगों के लिए उम्मीद भरा होगा, साल के अंतिम दिन से ही लोग उल्लास में डूब गये. प्रभात अपील पर कई पाठकों ने अपनी राय पेश की. व्यावसायिक संघ के बौंसी के अध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि नया साल में वह व्यवसायियों के साथ मिल कर उनके लिए नियमित बैठक करेंगे. स्पाइस विला के रोशन सिंह ने कहा कि वे इस साल पर्यावरण संरक्षण पर अपने जानने वालों के साथ पौधा रोपण के लिए जागरूकता फैलायेंगे. शिक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा कि वह असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अभियान चलायेंगे. इस तरह कई पाठकों ने अपनी राय दी.

पकनिक स्पॉट पर आ गयी बहार

मंदार, लक्ष्मीपुर डैम, बेलहरना डैम, झरना पहाड़, ओढ़नी जलाशय, बदुआ डैम, हनुमाना डैम, झझवा पहाड़, विलासी डैम, ककवारा पहाड़ प्रमुख स्थल है. जहां आज साल के पहले दिन बहार रहेगी. मंदार में तो पहले से ही झारखंड बंगाल सहित अन्य राज्य के सैलानी पहुंच चुके है. सबसे पसंदीदा स्थल मंदार हमेशा से लोगों का रहा है. बस व ट्रेन के द्वारा पहुंचा जा सकता है. यहां पूजा, स्नान, नौका विहार व पर्वत का आरोहण किया जा सकता है.

मंदिरों में रहेगी चहल-पहल

जिले के प्रमुख मंदिरों में मंदार के लक्ष्मी नारायण मंदिर, मधुसूदन मंदिर, तारा मंदिर, पंचमुखी मंदिर, ज्येष्ठगौर नाथ, तेलडीहा सहित अन्य मंदिरों में आज पूजा-अर्चना के लिए भीड़ रहेगी.

मनचले पर रहेगी नजर

एसपी पुष्कर आनंद ने कहा कि सभी थाने हाई अलर्ट पर है, सैलानियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा स्पॉट पर बहाल रहेगी. समस्या के समाधान के लिए हमारे पुलिस बल भी जगह-जगह होंगे. किसी भी तरह की समस्या पर नजदीकी पुलिस को सूचना दे. मनचलों एवं शराबी पर पुलिस की सख्त नजर होगी.

गुब्बारा उड़ा कर किया खुशी का इजहार

जिले के उजमा फाउंडेशन के द्वारा उनके अधिकारी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने आकाश में दिल के आकार का रंगीन गुब्बारा उड़ा कर नये साल के पूर्व संध्या पर मंगलवार को स्वागत किया. जिसमें शिवम सिंह, शिवम वत्स, अमरेश, रोशन, दुर्गेस, विक्रम राज, विकास, सुमन, ऋषि राज सहित अन्य बच्चों ने मिल कर 2014 के स्वागत के स्वागत के लिए 14 रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े. जिस पर नशा मुक्त समाज, नारी सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य संदेश लिखे गये थे. बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर इतना कहा कि यह संदेश जिन लोगों को गुब्बारे के माध्यम से पहुंचे वो उनके संदेश को अपने जीवन में उतारें.

इस साल होगा राजनीतिक बदलाव

2014 में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसमें मुख्य पार्टी अपना- अपना दम लगायेगी. बांका में भी यह चुनाव कांटे का होगा. लेकिन केंद्र में जो लहर है वो बदलाव की संकेत दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें