कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत बीचकौड़ी गांव में शुक्रवार की शाम नंदकेश्वर दास के घर से एक व्यक्ति टीवी, सीडी, बक्सा आदि लेकर भाग गया. घटना के संबंध में मुलखी देवी पति नंदकेश्वर दास ने जोगी ठाकुर ग्राम सिमरखूंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मुलखी देवी ने बताया है कि घटना के समय वह अपने पुराने घर गयी थी.
जबकि पति नये घर में थे. उसी समय जोगी ठाकुर घर में घुस कर सामान लेकर भागने लगा. पति द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की. इसके बाद जब तक ग्रामीण जुटे, वह सामान समेत भाग निकला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.