19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों को हत्या की आशंका

कटोरिया : कटोरिया व चांदन थाना का अपराधी वांछित विनोद यादव पिछले सात माह से लापता है़ परिजनों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने की आशंका जतायी है़ विनोद के भाई मनोज यादव ग्राम सेजवा (कटोरिया थाना) ने आइजी, डीआइजी व थानाध्यक्ष कटोरिया को लिखित आवेदन देकर कानूनी […]

कटोरिया : कटोरिया व चांदन थाना का अपराधी वांछित विनोद यादव पिछले सात माह से लापता है़ परिजनों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने की आशंका जतायी है़ विनोद के भाई मनोज यादव ग्राम सेजवा (कटोरिया थाना) ने आइजी, डीआइजी व थानाध्यक्ष कटोरिया को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है़

भाई मनोज यादव ने बताया है कि गत चार जून 2015 गुरुवार को एक बजे दिन में मेरे भाई विनोद यादव के मोबाइल पर अमोद यादव पिता बेचन यादव ग्राम बड़महुआ (बांका थाना) ने फोन करके बुलाया कि तुम जल्दी से कटेली मोड़ आ जाओ, रड दिलवा देंगे़ इसके बाद विनोद यादव, चचेरा भाई मंटु यादव व बुलबुल यादव ग्राम मढ़िया तीनों मोटरसाइकिल से कटेली पहुंचे़ वहां अमोद यादव ने पांच जून को दस क्विंटल रड ट्रैक्टर पर लोड करा कर मंटु के साथ भेज दिया, जबकि बुलबुल यादव को मोटरसाइकिल से भेजा़ पांच जून को शाम में भाई विनोद यादव से बात किये तो बोला कि अमोद यादव के साथ आ रहे हैं,

लेकिन रात्रि में भी वह घर नहीं आया़ अगले दिन सात जून को विनोद यादव का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला़ फिर खोजबीन करते हुए कटेली मोड़ पहुंचे, तो वहां अमोद यादव और कोंकरीतरी गांव का विनोद यादव दोनों मिला़ उन्होंने बताया कि कल शाम में ही तीन अज्ञात लोगों के साथ विनोद यादव चला गया है, जबकि बाद में लोगों ने बताया कि कोंकरीतरी गांव में सभी ने मछली खाया है़ वहां विनोद यादव को जबरन शराब भी पिलायी है़

इसलिए परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसके भाई की हत्या करके शव को कहीं गायब कर दिया गया है़ एसडीपीओ पीयूष कांत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ उन्होंने बताया कि विनोद यादव चांदन थाना के एक अपहरण कांड और कटोरिया थाना के शंभु सिंह हत्याकांड में वांटेड था, जबकि बेलहर के साहेबगंज बाजार में किराना दुकान में लूटकांड में उसे जमानत मिली थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें