मुख्य द्वार
दीवाली पर वंदनवार व रंगोली बनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. आज मार्केट में बहुत प्रकार के वंदनवार उपलब्ध है, परंतु आप चाहे तो अपने घर पर ही वंदनवार बना सकती हैं, जो बजट में होने के साथ आकर्षक भी लगेगी. आप चाहें तो घर पर पुरानी साड़ी के जरी फाड़ कर बकरम के दोनों तरफ लगा सकती हैं, फिर उस पर स्टोन व मिरर चिपका दे, अंत में मोती या घुंघरू भी सुई-धागे की सहायता से लगा सकती हैं. इसे अपने दरवाजे पर लगाये यह डिजाइनर होने के साथ-साथ पारंपरिक लुक भी देगा.