कटोरिया : शिक्षा के अधिकार व विद्यालय विकास योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के उद्येश्य से बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित सामुदायिक प्रतिनिधियों के पहले बैच का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ़ प्रखंड के सभी सोलह संकुलों में एक साथ तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ़ प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के प्रधान शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिवों को विद्यालय शिक्षा समिति के दायित्व एवं कार्य,
सर्व शिक्षा अभियान व बिहार सरकार की गतिविधियां व योजनाएं, शिक्षा के अधिकार अधिनियम से संबंधित शिकायत निवारण की प्रक्रिया, विद्यालय आपदा प्रबंधन आदि के बारे में बारीकी से जानकारी दी गयी़ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु अलग-अलग संकुलों में अलग-अलग प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गयी थी़
प्रशिक्षकों में अनिल कुमार पांडेय, दुखन प्रसाद यादव, सुनीता कुमारी, वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रियंवदा श्री, किरण गुप्ता, विकास शर्मा, बालमुकुंद मंडल, शिवनंदन मंडल, अंजनी कुमार, अरविंद कुमार पंडित, शिवनंदन मिस्त्री, सदानंद पंडित, मुकेश, आशीष, संजय बनजारा, रोहित, कैलाश प्रसाद यादव, दशरथ शर्मा, संजीव कुमार आदि शामिल हैं.
प्रशिक्षण शिविर की देखरेख अनुश्रवक संतोष कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद यादव व कैलाश बिहारी कुसुम ने की़ शिविर को सफल बनाने में सीआरीसी वीरेंद्र कुमार मंडल, दाहिर हुसैन मुन्ना, राकेश कुमार रंजन, मुकेश कुमार, शबा अहमद, नितेश कुमार, चिरंजीवी कुमार, सत्यप्रकाश पांडेय, नरेश प्रसाद, राजीव पांडेय, सरोजनी देवी, मनोज कुमार, दीपक कुमार, अभय पंडित, राजीव रंजन सिंहा आदि शामिल हैं. सामुदायिक प्रतिनिधियों का दूसरा बैच 29 अक्तूबर एवं तीसरा बैच 2 नवंबर से शुरू होगा़