8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में कार्यकारिणी का मनोनयन

बांका: आम आदमी पार्टी की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता रामनंदन ने करते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ ईमानदार और पारदर्शी राजनीति का सूत्रपात और जनता की मूलभूत समस्याओं का आकलन कर उनका निष्पादन करना है. बैठक के दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक अंगेश कुमार एवं राकेश कुमार यादव […]

बांका: आम आदमी पार्टी की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता रामनंदन ने करते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ ईमानदार और पारदर्शी राजनीति का सूत्रपात और जनता की मूलभूत समस्याओं का आकलन कर उनका निष्पादन करना है.

बैठक के दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक अंगेश कुमार एवं राकेश कुमार यादव ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन क्षेत्रवार सांगठनिक कार्य पंचायत स्तर तक किया जायेगा.

विधानसभा चुनाव में पहले जन जुड़ाव फिर चुनाव का नारा भी लगाया गया. बैठक के दौरान आप की नयी कार्यकारी टीम का मनोनयन किया गया. जिसमें बांका लोक सभा क्षेत्र का संरक्षक बांके बिहारी को बनाया गया. वहीं इसके अलावे विभिन्न प्रखंडों में भी प्रभार सौंपा गया. बांका प्रखंड के लिए संयोजक उदय शंकर पांडेय, सह संयोजक संजीव कुमार यादव, युवा संयोजक सुरेंद्र कुमार यादव, छात्र संयोजक रविंद्र कुमार, छात्र सह संयोजक विकास कुमार, छात्र रनर सदस्य अमोद कुमार, बाराहाट प्रखंड में संयोजक पद के लिए मो इसराइल अंसारी, सह संयोजक सुधीर प्रसाद सिंह, बौंसी प्रखंड में युवा संयोजक निर्मल कुमार, चांदन प्रखंड में संयोजक मो. इसराइल अंसारी, शंभुगंज प्रखंड में संयोजक श्रीकांत सिंह, युवा संयोजक राजेश कुमार, शाहकुंड प्रखंड में संयोजक मनोज यादव, अमरपुर प्रखंड में संयोजक गोवर्धन सिंह वहीं आइटी ग्रुप में संयोजक पद के लिए कटोरिया प्रखंड से अनुज कुमार यादव एवं नीतीश कुमार यादव लोक सभा क्षेत्र के सचेतक के रूप में सत्यानंद एवं बांका लोक सभा क्षेत्र के किसान संयोजक ज्ञान शंकर सिंह का मनोनयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें