बांका : समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में डीएम दीपक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीएम शुरू से ही सभी बीइओ पर बिफरे नजर आ रहे थे.
डीएम ने साफ -साफ कहा कि जो बीएओ श्रीविधि महाअभियान की सूची डीएओ को आज दिन के बारह बजे तक नहीं सौपेंगे उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि इस कार्य में जो भी एसएमएस व किसान सलाहकार लापरवाही बरतेंगे उनको सेवामुक्त कर दिया जायेगा.
डीएम ने सभी विषयों पर उपस्थित अधिकारी से समीक्षा की. बैठक में डीएओ को निर्देश दिया गया कि वो सभी बीएओ को आदेश दें कि किसानों को योजना का लाभ शत-प्रतिशत मिले. बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले के प्रत्येक प्रखंड में पैक्स के माध्यम से बन रहे गोदाम को 30 मई तक निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि समग्र मत्स्य योजना के तहत लंबित पड़े आवेदन को ससमय पूरा करें. बैठक में गव्य विभाग के पदाधिकारी के नहीं रहने व उनके प्रतिनिधि के द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी नहीं देने के कारण काफी असंतोष व्यक्त किया.
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने पशुपालन पदाधिकारी से उपलब्ध औषधि के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने उचित जवाब नहीं दी. इस पर डीएम ने पशुपालन पदाधिकारी को कड़ी फटकार भी लगायी.
सभी प्रखंडों में बन रहे ई-किसान भवन की समीक्षा करते हुए अमरपुर, बेलहर, बौंसी में बन रहे भवन को 12 मई तक जिला को हैंड ओवर करने का निर्देश सिचाई प्रमंडल के अभियंता को दिया. इस पर अभियंता ने बताया कि बाराहाट में संवेदक ने काम बंद कर दिया है. इससे कार्य में परेशानी हो रही है. बैठक में वरीय समाहर्ता प्रभात कुमार, जिला कृषि किरण किशोर प्रसाद, मत्स्य पदाधिकारी आभाष मंडल सहित सभी प्रखंड के बीइओ सहित अन्य पदाधिकारी उपास्थित थे.