बांका. बिहार आइटी सेवा संघ ने अपनी मांगें को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. यह जानकारी संघ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. संघ के द्वारा मांग की गयी है कि उनकी सेवा का विस्तार 60 वर्ष के लिए की जाये. वेतन वृद्धि के साथ-साथ वेतनमान का निर्धारण किया जाय. इतनी कम मानदेय के बावजूद कार्यपालक सहायक को कंप्यूटर, प्रिंटर, डाटा आदि का खर्च सरकार द्वारा किया जाय. एक ही पैनल से नियुक्ति कार्यपालक सहायकों का वेतन विभिन्न वेतन जैसे है उसे समान वेतन दिया जाय. साथ ही नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक तत्काल आइटी सहायकों का वेतन बढ़ाते हुए वार्षिक वृद्धि की जाय सहित अन्य मांगों को लेकर संघ के कर्मी दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में है. किसान पाठशाला का आयोजन बांका. प्रखंड क्षेत्र के दुधारी समुखिया व डाड़ा पंचायत में किसान पाठशाला आयोजित की गयी. कृषि विभाग द्वारा आयोजित पाठशाला में चयनित किसानों को श्री विधि से गेहूं खेती करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही हरी खाद व वर्मी कंपोस्ट के बारे में किसान सलाहकार सुभाष चंद्र मंडल, बलराम कुमार व सीमा कुमारी द्वारा दी गयी थी. इस मौके पर किसान संजय कुमार, अनिता देवी, प्रभा देवी, सुलेखा देवी, निरंजन कुमार सहित कई किसान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दो फरवरी से आइटी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
बांका. बिहार आइटी सेवा संघ ने अपनी मांगें को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. यह जानकारी संघ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. संघ के द्वारा मांग की गयी है कि उनकी सेवा का विस्तार 60 वर्ष के लिए की जाये. वेतन वृद्धि के साथ-साथ वेतनमान का निर्धारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement