बांका : फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा बुधवार को हत्या के एक मामले में विचारण के बाद दोषी पाते हुए, चार आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी. साथ ही कोर्ट ने चारों के ऊपर 25-25 हजार अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर आरोपितों को एक साल की अतिरिक्त सजा होगी. कोर्ट परिसर से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने यह सजा कटोरिया थाना क्षेत्र के हिरणी गांव निवासी लखन यादव, कोकन यादव, ननकु तुरी व उमेश यादव को सुनाई है.
Advertisement
ठेला चालक की हत्या के मामले में चार आरोपितों को उम्रकैद, 25 हजार जुर्माना
बांका : फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा बुधवार को हत्या के एक मामले में विचारण के बाद दोषी पाते हुए, चार आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी. साथ ही कोर्ट ने चारों के ऊपर 25-25 हजार अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर आरोपितों को एक साल की अतिरिक्त […]
घटना विगत 8 सितंबर 2009 की है. मृतक की पत्नी के बयान पर 9 नवंबर 2009 को स्थानीय थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मृतक ठेला चालक था, जो घोरमारा के एक व्यक्ति का ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. उधर मामले को लेकर अभियोजन पक्ष की ओर एपीपी गोपाल कृष्ण पाठक व बचाव पक्ष की ओर अधिवक्ता के.के. रतन ने कोर्ट की बहस में हिस्सा लिया.
क्या था मामला
कटोरिया थाना क्षेत्र के बैरमा गांव निवासी मोंगिया देवी ने उक्त आरोपितों के विरुद्ध पति कारु तुरी की हत्या गोली मार कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना का कारण आरोपितों के द्वारा कारु पर गाय चोरी का आरोप लगता था.
आरोपित बार-बार उसके घर पर आकर कहता था कि गाय की चोरी कारु ने ही किया है. गाय खोजकर लाने की बात कहते थे, अन्यथा उसे उठा लेने की धमकी देता था. इसी बीच पति की हत्या कर आरोपितों ने उनकी शव को घरवासन नदी के किनारे फेंक दिया था.
घटना के दिन पति अपनी पत्नी को राधानगर हाट आने की बात कह कर ठेला चलाने के लिए घर से निकले थे. हाट पहुंचने पर पति की खोजबीन करने लगा, इस दौरान अन्य ठेला चालाकों ने बताया कि उनका पति ठेला लेकर करझौंसा गया है. शाम होने को चली थी, जिसके कारण पत्नी घर वापस लौट गयी. इसके कुछ ही देर बाद नदी की ओर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.
परिवारजनों के साथ नदी किनारे पहुंचा तो देखा कि पति का बोलबम वाला पेंट, चप्पल, बीड़ी खून का धब्बा आदि बिखरे पड़े थे. किसी अनहोनी की शंका होने पर रात्रि में ही पति की खोजबीन शुरू कर दी गयी. लेकिन रात्रि में उनका कुछ भी अता-पता नहीं चला पाया. घटना के अहले सुबह पति का शव नदी किनारे निर्वस्त्र अवस्था बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement