Advertisement
अर्द्धसैनिक बलों ने शहर में चलाया एरिया डोमिनेशन
अमरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा शहर में एरिया डोमिनेशन चलाया. इस दौरान अर्द्धसैनिक बल के एसएसबी जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में आमजनों से शांति व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. एरिया डोमिनेशन […]
अमरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा शहर में एरिया डोमिनेशन चलाया. इस दौरान अर्द्धसैनिक बल के एसएसबी जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में आमजनों से शांति व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. एरिया डोमिनेशन में थाना के कई पुलिस बल व एसएसबी के जवान शामिल थे.
शहर में लगा हाई तकनीक का सीसीटीवी कैमरा : अमरपुर. एसपी स्वपना मेश्राम के निर्देश पर अमरपुर बाजार में हाई तकनीक का सीसीटीवी कैमरा लगाया है. इन कैमरे द्वारा शहर की निगरानी होगी. शहर में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से बाइक चोरी की घटना, छपटमार गिरोह व उच्चकों आदि पर लगाम लगेगा. कैमरे की पल-पल की मुनेटरिंग एसपी कार्यालय से होगी.
लाल वारंटी को किया गिरफ्तार: शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के मझगांय गांव में छापामारी कर वहां के लाल वारंटी भुजंगी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि भुजंगी यादव धारा 307 के एक कांड में बीस वर्षों से फरार चल रहा था. मंगलवार को गुप्त सूचना मिलने पर उसकी गिरफ्तारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement