9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में शराबी पति ने पत्नी को फंदे से लटका कर की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेनलबारी गांव में शराबी पति ने पत्नी को साड़ी के फंदे में लटकाकर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हत्या के बाद […]

बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेनलबारी गांव में शराबी पति ने पत्नी को साड़ी के फंदे में लटकाकर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हत्या के बाद मृतका चांदनी देवी के पिता बरजू दास ने आरोपित पति ज्योतिष दास के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा कर शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगायी है. बुधवार की देर रात विवाहिता चांदनी देवी के पति शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा. घर पहुंचते ही ज्योतिष ने

बांका में शराबी…
अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. शराबी पति के साथ दो साथी और भी थे. पिटाई के दरम्यान पति ने अपनी पत्नी से पूछा कि दोपहर में कहां गयी थी.
पत्नी ने बताया कि वह धान काटने गयी थी, लेकिन पति ने कहा कि तुम झूठ बोल रही हो. धीरे-धीरे पति का गुस्सा शराब के नशे में और भी बढ़ता गया. उसके बाद उसने खटिया के पौवे से पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा, तो उसने पत्नी की ही साड़ी का फंदा बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया. फंदे पर लटकने के बाद चांदनी देवी की मौत हो गयी. पत्नी के शव को फंदे पर झूलता देख शराबी पति उसी समय घर छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद उसके साथ दोनों साथी भी भाग गये. बताया जाता है कि गरीब होने की वजह से पति-पत्नी दोनों ही मजदूरी कर पेट पालते थे. दोनों को दो पुत्री व एक पुत्र भी हैं. ग्रामीणों की मानें तो ज्योतिष अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट व पारिवारिक कलह को अंजाम देता रहा है.
हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित पति पुलिस के कब्जे में होगा. घटना की जांच के बाद हत्या के मूल कारणों का पता लग पायेगा.
राजीव रंजन सिंह, इंस्पेक्टर, सदर थाना, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें