कार्रवाई. शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी
Advertisement
76 वाहन व 13 मकान होंगे अटैच
कार्रवाई. शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी. जब्त वाहन व मकान को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसपी व उत्पाद विभाग ने जब्त वाहन व भवनों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है. बांका : अवैध शराब धंधे […]
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी. जब्त वाहन व मकान को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसपी व उत्पाद विभाग ने जब्त वाहन व भवनों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है.
बांका : अवैध शराब धंधे में संलिप्त वाहन व मकान को राजसात करने की प्रक्रिया जल्द शुरु कर दी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी जल्द ही कदम उठा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने करीब 63 व उत्पाद विभाग ने 13 वाहन को राजसात के लिए सूची डीएम के समक्ष समर्पित की है. राजसात पर अंतिम निर्णय डीएम को ही लेना है. इसके अलावा 13 मकान भी हैं, जो राजसात की सूची में शामिल हैं. जब्त वाहन व मकान को शराब अधिनियम उल्लंघन के तहत जब्त किया गया है.
जब्त वाहन को संबंधित थाना में रखा गया है. जबकि संबंधित मकान को प्रशासन ने सील कर दिया है. राजसात होने के बाद सभी जब्त वाहन व मकान सहित भू-खंड पर सरकार का अधिकार हो जायेगा. वाहन व मकान भूखंड सहित नीलामी व उपयोग में लाने का स्वामित्व सरकार की होगी. दरअसल, सूबे की सरकार ने शराब कारोबार में संलिप्त वाहन व मकान को सीधे जब्त कर राजसात का निर्णय लिया है. जिसके तहत जिले में यह कार्रवाई शुरु की जायेगी. शराबबंदी के डेढ़ साल पूरा होने के बाद बांका जिला में पहली बार राजसात की कार्रवाई की जायेगी. सूत्र की मानें तो शराब के साथ कई दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया लग्जरी व कीमती वाहन पकड़े गये हैं. अधिकतर वाहन भागलपुर व दूसरे जिला के हैं. झारखंड सीमा से सटे भलजोर व दर्दमारा चेकपोस्ट पर अधिक संख्या में वाहन जब्त किये गये हैं. एक अधिकारी की मानें तो जब्त वाहन की नीलामी होगी.
जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
शराबबंदी कानून उल्लंघन में जब्त वाहन व मकान को राजसात करने की प्रक्रिया जल्द शुरु की जायेगी. किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा.
कुंदन कुमार, जिलाधिकारी
समर्पित कर दी है सूची
डीएम को राजसात करने के लिए जब्त वाहन व मकान की सूची समर्पित कर दी गयी है. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेजी से जारी है. शराबबंदी उल्लंघन में कानूनी कार्रवाई तय की जा रही है. इस दौरान पकड़े गये वाहन व मकान को आगे भी राज्यासात की सूची में डाला जायेगा.
चंदन कुशवाहा, एसपी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement