बांका : जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मौजूद जिले के सभी प्रखंड़ अध्यक्ष एवं सचिवों ने डीलरों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से अपनी- अपनी बात रखी. प्रदेश संघ ने डीलरों से जुड़ी हर समस्याओं के निदान के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान देने की बात कही. संघ ने कटोरिया, बेलहर एवं अमरपुर प्रखंडों में केरोसिन वितरण में हो रही बाधा को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष रखकर निदान की बात कही. संघ ने राज्य खाद्य निगम के डोर स्टेप डिलीवरी के विसंगतियों एवं तौल में त्रुटि को दूर करने की बात रखी.
संघ अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि फिलवक्त डीलर्स एसोसिएशन कई समस्याओं से जुझ रहा है. चांदन प्रखंड का चुनाव बिना संघ की अनुमति से हुई जो अनुचित है. इसको लेकर प्रदेश महामंत्री ने उक्त चुनाव को रद्द करने की घोषणा की, और सदस्य का विस्तार कर ही जिलाध्यक्ष की स्वीकृति से चुनाव कराने की बात कही. सदस्यता विस्तृत कर पहले प्रखंड का चुनाव बाद में जिला संघ का चुनाव संपन्न कराने की बात कही है. प्रदेश संघ के अधिकारियों ने कहा कि जबतक सरकार डीलरों को वेतनमान नही देती है तबतक डीलर पीओएस मशीन नहीं लगायेंगे. संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि डीलरों की सस्यसाओं पर अनसुनी करती है तो डीलर हड़ताल कर इसका विरोध करेंगे. बैठक में प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, संगठन मंत्री देवेंन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.