बांका : अमरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी माया देवी ने मंगलवार को बांका थाना में दहेज के खातिर अपनी पुत्री की हत्या करने की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में आवेदिका ने कहा कि पुत्री गुड़िया कुमारी की शादी गत 31 जुलाई 2011 को सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी स्व नारायण सिंह का पुत्र कुंदन कुमार सिंह के साथ हुआ था. शादी के छह माह बाद से दामाद, दामाद के चाचा धमेंद्र सिंह व समधिन सुषमा देवी के द्वारा दहेज को लेकर मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था. गत एक माह पूर्व में मेरे दामाद ने दिल्ली में पुत्री के साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया था.
जिस मामले को लेकर दिल्ली डावरी थाना में भी शिकायत की गयी थी. जहां पुलिस ने दोनों के बीच सुलह करा दी थी. विगत 20 दिन पूर्व पुत्री को ससुराल पक्ष के लोग डाढ़ा ले आये और पुन: दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा. जिस घटना की जानकारी स्वयं पुत्री ने 10 सितंबर को मुझे दी थी. जिसके बाद 11 सितबंर की रात्री में ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन कर बताया कि पुत्री का तबीयत खराब है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. जब मैं अस्पताल पहुंची तो देखा की पुत्री की मृत्यु हो चुकी है. इस मामले में उन्होंने दामाद, दामाद के चाचा व सास के उपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.