बांका : सावन माह के अंतिम सोमवारी पर जिले भर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शांति व समृद्धि की मंगल कामना की. अंतिम सोमवारी के मौके पर सभी शिवालयों को भव्य रूप से सजाया गया था. शहर के प्रसिद्ध भयहरण स्थान, पंचमुखी महादेव मंदिर, बैकुंठनाथ मंदिर, विजयनगर स्थित शिवालय सहित डाड़ा गांव के समीप ओढ़नी नदी तट पर अवस्थित केसोरिया नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
जहां सोमवार की अहले सुबह से ही देर शाम तक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वहीं सैकड़ों की संख्या में डाक कांवरिया ने भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से जलभर कर बाबा भयहरण स्थान व केसोरिया नाथ महादेव मंदिर पहुंच कर जलार्पण किया. वहीं कई मंदिरों में देर शाम में महाआरती के साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसको लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात भक्ति का माहौल रहा.