आयोजन. जिले के आठ केंद्रों पर आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, तैयारी पूरी
Advertisement
5892 अभ्यर्थी होंगे शामिल
आयोजन. जिले के आठ केंद्रों पर आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, तैयारी पूरी परीक्षा आयोजन को लेकर शनिवार देर शाम प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा ली जायेगी. केंद्रों पर केंद्राधीक्षक नियुक्त करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की […]
परीक्षा आयोजन को लेकर शनिवार देर शाम प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा ली जायेगी. केंद्रों पर केंद्राधीक्षक नियुक्त करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.
बांका : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) जिले के आठ केंद्रों पर रविवार को आयोजित होगी. टीइटी परीक्षा में 5892 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा आयोजन को लेकर शनिवार देर शाम प्रशासनिक स्तर से तैयारी को अंतिम रूप दे दी गयी है. सभी परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक नियुक्त करने के साथ ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही महिला जवान भी भारी संख्या में सुरक्षा इंतजाम में अपनी भूमिका निभायेंगी. परीक्षा अवधी के दरम्यान वरीय प्रशासनिक अधिकारियों का निरीक्षण जारी रहेगा. डीएम डा निलेश देवरे खुद परीक्षा पर निगरानी बनाये रखेंगे. प्रशासन परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों से मजबूती से निबटने की तैयारी में हैं.
प्रशासन के रडार पर खासकर वैसे तत्व रहेंगे जो प्रश्न पत्र लीक जैसे अफवाहों का बाजार गर्म करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बार टीइटी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पर विशेष निगरानी रहेगी. परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रीक मशीन में दर्ज होगी. सभी आठ केंद्र में दो-दो बायोमेट्रीक मशीन उपलब्ध करा दिये गये हैं. जबकि मशीन संचालन के लिए भी कर्मी की नियुक्त की गयी है.
परीक्षा केंद्र के आस पास धारा 144 सुबह छह बजे से लागू : टीइटी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमला पुरी मुश्तैदी से जुटी रहेगी. परीक्षार्थी केंद्र के आसपास 500 गज के परिक्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगा. धारा 144 सुबह छह से शाम छह बजे तक लागू रहेगा. इस दरम्यान कानून को हाथ में लेने वाले तत्व पर कठोर कार्रवाई तय की जायेगी. एसडीओ पूनम कुमारी ने परीक्षा के दरम्यान लागू निमयावली से सभी केंद्राधीक्षक को अवगत कराते हुए इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है.
दो पालियों में होगी परीक्षा
टीइटी परीक्षा सभी आठ केंद्रों पर दो पाली में आयोजित होगी. प्रथम पाली में वन से फाइव तक के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि द्वितीय पाली में सिक्स टू ऐट परीक्षार्थी सम्मिलित किये जायेंगे. प्रथम पाली में कुल 2460 व द्वितीय पाली में 3432 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों का गहन जांच किया जायेगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकूटेर आदि यंत्र लाना पूर्णत: वर्जित है. वहीं परीक्षा के दरम्यान चोरी करते पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा दस बजे से शुरू होगी. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से प्रारंभ होगी.
परीक्षा के लिए निर्धारित आठ केंद्रों में से पांच केंद्र जिला मुख्यालय में
टीइटी परीक्षा के लिए निर्धारित आठ केंद्र में से पांच केंद्र जिला मुख्यालय में ही मौजूद है. जबकि अन्य तीन सेंटर पर जाने के लिए दस से 15 से 20 मिनट का समय खर्च होगा. ऐसे ज्यादातर परीक्षार्थी गृह जिला से ही हैं. हालांकि बाहर से आये परीक्षार्थियों को भी यहां सेंटर ढूंढने में कठिनाई नहीं होगी. अगर सेंटर ढूंढने में किसी प्रकार की परेशानी है तो आप दो स्थान पर उपस्थित होकर वहां से अपने परीक्षा केंद्र पर सुलभता से पहुंच सकते हैं. पहल जगतपुर रेलवे स्टेशन व दूसरा गांधी चौक. आइये आपको बतातें हैं कि कैसे पहुंचें परीक्षा केंद्र पर. जगतपुर रेलवे स्टेशन- अगर आप ट्रेन से परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं और आपका परीक्षा केंद्र चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, पीबीएस कॉलेज व टीआरपीएस उच्च विद्यालय ककवारा है तो यहां पहुंचना आपके लिए आसान होगा.
जगतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपको आसपास ही चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर व पीबीएस कॉलेज सेंटर मिल जायेगा. जबकि कटोरिया रोड में करीब आठ किलोमीटर आगे जाने पर आप टीआरपीएस ककवारा सेंटर पहुंच सकते हैं. जबकि यहीं से आप अन्य सेंटर भी पहुंच सकते हैं. गांधी चौक- शहर के गांधी चौक पहुंचने पर आपको एमआरडी, आरएमके व एसएस बालिका निकट मिल जायेगा. जबकि सार्वजनिक कॉलेज पहुंचने के लिए आप यहीं से ऑटो या अन्य वाहनों की मदद ले सकते हैं.
सार्वजनिक कॉलेज पहुंचने के लिए भाया अमरपुर भागलपुर रोड का रुख करना पड़ेगा. गांधी चौक पश्चिम दिशा में करीब छह किलोमीटर पर सार्वजनिक कॉलेज अवस्थित है.
परीक्षा केंद्र के आसपास एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति की जमघट प्रतिबंधित
केंद्र के पांच सौ गज व्यासा में मटरगश्ती नहीं चलेगी
नकल करना व नकल में सहयोग करने वाले पर होगी कानूनी कार्रवाई
आदेश का उल्लंघन पर छह महीने कारावास व दो हजार का अर्थदंड
सभी आठ केंद्रों पर टीइटी परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर गौर न करें. सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी व पुलिस जवान तैनात रहेंगे. प्रशासनिक पदाधिकारी को नियमित रूप से केंद्र निरीक्षण का निर्देश दिया गया है.
डाॅ निलेश देवरे, डीएम बांका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement