बांकाः सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ नमो और नीतीश को निशाना बनाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अमरपुर के मेढ़ियानाथ में आयोजित चुनावी सभा में जम कर हल्ला बोला.
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों का टेंपरेचर जीरो पर न पहुंचा दिया तो लालू यादव मेरा नाम नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को तोड़ने व खंडित करने का काम कर रही है. सभी भाई सावधान होकर जनादेश दीजिए. इस अंदाज में लालू प्रसाद यादव ने बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा.
सांप्रदायिक ताकतों को पराजित करना ही है चुनावी एजेंडा . जनसभा में लालू यादव ने नीतीश कुमार व जदयू की सरकार को मतलबी तथा भाजपा व नरेंद्र मोदी तथा लाल कृष्ण आडवाणी को देश को खंडित करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि वे इस चुनाव में प्रमुख रूप से इसी एजेंडे के साथ जनता से वोट मांग रहे हैं और अगर जनता ने साथ दिया तो वे इसी के दम पर देश में सरकार के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली में मैंने पहले ही खबरदार कर दिया था.
वहीं, बांका लोकसभा से राजद प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि वह अपने माता-पिता के तरह बांका के लोगों को सम्मान देते हैं. पूर्व विधायक रामदेव यादव ने कहा कि लालटेन पर मतदान की अपील की. सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने की.