9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान ऑनलाइन बनेंगे पैक्स सदस्य

खुशखबरी . एक जुलाई से प्रक्रिया होगी शुरू अब किसान घर बैठे एक जुलाई से सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. वहीं विभाग भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिविर के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करेगा. बांका : सहकारिता विभाग ने पैक्स सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर […]

खुशखबरी . एक जुलाई से प्रक्रिया होगी शुरू

अब किसान घर बैठे एक जुलाई से सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. वहीं विभाग भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिविर के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करेगा.
बांका : सहकारिता विभाग ने पैक्स सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी है. अब किसान घर बैठे पैक्स सदस्यता का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एक जुलाई से सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. वहीं विभाग भी आवेदन ऑनलाइन करने के लिए शिविर के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करेगा. प्रखंड व जिलास्तरीय सहकारिता विभाग में भी किसान आकर ऑनलाइन संबंधित उत्पन्न उलझन को दूर कर सकते हैं.
सभी प्रखंड मुख्यालय में भी विभाग ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था शुरू करेगी. किसान को अपना आवेदन करने में पहचान पत्र व जरूरी जानकारी फीड व अपलोड करनी है. विभागीय सत्यापन के बाद किसानों को उनकी सदस्यता की जानकारी दे दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन को प्रखंडवार विखंडित कर इसकी एक सूची तैयार की जायेगी. इसके बाद सभी आवेदनों की जांच होगी. जांच क्रम में किसान का घर, पता, पंचायत व जरुरी जानकारी प्राप्त की जायेगी. सभी मानकों में खरे उतरे किसानों को पैक्स का सदस्यता का दर्जा मिल जाएगा.
पैक्स अध्यक्ष की मनमानी पर रोक
सहकारिता विभाग ने कई बिंदुओं पर विचार कर पैक्स सदस्य के लिए ऑनलाइन पद्धति अपनायी है. ऑनलाइन प्रक्रिया आने के बाद पैक्स अध्यक्षों की मनमानी पर रोक लग जायेगी. पहले देखा जाता था कि अपने हित के लिए पैक्स अध्यक्ष सिर्फ खास-खास किसान को पैक्स का सदस्य बनाते थे. यह सदस्य चुनाव के दरम्यान पैक्स अध्यक्षों की भरपूर मदद करते दिखते थे. परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया से अब सभी को नियमानुसार पैक्स सदस्य बनने का अधिकार मिल गया है. जानकारी के मुताबिक जिले में 185 पैक्स हैं. जहां एक साथ एक जुलाई से सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह सिस्टम पारदर्शिता के लिए कारगर साबित होगी.
एक जुलाई से पैक्स सदस्य के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेगा. विभाग के वेबसाइट पर किसान अपना आवेदन दे सकते हैं. विभागीय प्रक्रिया व सभी मानक पर खरे उतरे किसान को पैक्स सदस्य का दर्जा दिया जायेगा. विभागीय निर्देश की जानकारी सभी बीसीओ व कर्मी को दे दी गई है.
संजय कुमार मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें