23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में चार फरवरी से चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता अभियान, संदिग्ध मरीजों को दिये जायेंगे परामर्श

शिविर में संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिये जायेंगे. इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी दी जायेगी.

गया जिले में चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 10 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान पूरे सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के माध्यम से आमजनों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ इसके लक्षण, कारण व बचाव की जानकारी दी जायेगी, ताकि लोग शुरुआती दौर में ही कैंसर का पहचान कर समय पर अपना इलाज शुरू करवा सकें. इसको लेकर स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर राज्य के सभी सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर दिये जायेंगे परामर्श

शिविर में संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिये जायेंगे. इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी दी जायेगी. शिविर में आमतौर पर होनेवाले कैंसर जैसे गर्भाशय, स्तन व मुंह के कैंसर आदि बीमारियों के संभावित कारणों, लक्षणों और उससे बचाव के प्रति जागरुकता का संदेश किया जायेगा. जांच के दौरान जिस व्यक्ति में कैंसर का लक्षण पाये जायेंगे, उन्हें समुचित इलाज के लिए बेहतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जायेगा.

कैंसर के लक्षण

  • मुंह के अंदर या बाहर फोड़ा/जख्म का नहीं भरना

  • मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद चकता

  • बलगम, शौच या जननांग मार्ग से खून आना

  • तन में गांठ, स्तन से खून का रिसाव, रजोवृति के बाद रक्तस्राव

  • जननांग मार्ग रिसाव में दुर्गंध

  • चमड़े पर तिल या गांठ के आकार में इजाफा

Also Read: पटना एम्स में दो साल के बच्चे समेत कोरोना से दो लोगों की मौत, बिहार में पाये गये 824 नये संक्रमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें