27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB: इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 संस्थान के चयन की है सुविधा

बिहार बोर्ड ने 17 मई से लेकर अब तक तीन बार ऑनलाइन की तिथि विस्तारित की है. इसके पहले ओएफएसएस साफ्टवेयर का साइट नहीं खुलने, स्लो गति से चलने व पेमेंट में दिक्कत होने से अधिकांश बच्चे ऑनलाइन नहीं कर सके थे. इस बीच लगातार कई दिनो तक नॉट फांउड को सिंग्नल से कैफै अपरेटर जूझते रहें हैं.

औरंगाबाद: इंटर में एडमिशन लेने के लिए मैट्रिक पास स्टूडेंट आज बुधवार यानी सात जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ओएफएसएस साइट बंद हो जाने पर उन्हे परेशानी होगी. हालांकि, बिहार बोर्ड ने 17 मई से लेकर अब तक तीन बार ऑनलाइन की तिथि विस्तारित की है. इसके पहले ओएफएसएस साफ्टवेयर का साइट नहीं खुलने, स्लो गति से चलने व पेमेंट में दिक्कत होने से अधिकांश बच्चे ऑनलाइन नहीं कर सके थे. इस बीच लगातार कई दिनो तक नॉट फांउड को सिंग्नल से कैफै अपरेटर जूझते रहें हैं. पांच जून की शाम से साइट चलने लगा है. एक मोबाइल नंबर व एक इमेल आइडी से एक हीं विद्यार्थियों का ऑनलाइन किया जा सकता है. दूसरा आवेदन करने के लिए उन्हें अन्य मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना पड़ता है. इधर बुद्धिजीवियों का मानना है कि छात्राओं को ऑनलाइन करते समय एडमिशन के लिए बालिका संस्थान का चुनाव करना बेहतर रहेगा. महिला संस्थान में छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिलता है.

ऑनलाइन आवेदन में चूके तो होगी परेशानी

एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने के क्रम में बच्चो को ऑप्शन में संस्थान का चयन करना होता है. इसके लिए बोर्ड ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. स्टूडेंट अपना ऑप्शन में न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 संस्था का चयन कर सकते है. हालांकि, एक नंबर ऑप्शन से एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है. बोर्ड ने विज्ञप्ति मंस बताया है कि आवेदन करते समय छात्र गत्त वर्ष का कटऑफ मार्क्स देखकर हीं आवेदन करें. इधर स्थिति यह है कि छात्र पिछले वर्ष के कटऑफ मार्क्स देखे बगैर अपनी मर्जी से संस्थान का नाम डाल दे रहें है. उन्हें ऐसा लग रहा है कि चयनित 20ऑप्शन में कहीं न कहीं एडमिशन हो जायेगा. ऐसी बात नहीं है. मैट्रिक में कम अंक लाने वाले छात्र भी ऑप्शन में बड़े कॉलेजो का नाम डाल दे रहें है. ऐसा नहीं कि वे जान बूझकर कर रहें हैं. इधर कैफै संचालक भी बच्चो के जिद्द के सामने विवश हैं. ऐसे में बच्चो को इंटर में एडमिशन लेने में लिए भटकना पड़ सकता है.

Also Read: बिहार: अपराधियों ने कनपटी पर ताना पिस्टल, सटा कर दबाया ट्रिगर, गोली नहीं चली तो हुए फरार, बाल-बाल बचे व्यवसायी
क्या बताते हैं डीइओ

इस संबंध में डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि बिहार बोर्ड ने सीबीएसई व आइसीएसइ के साथ अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण बच्चो को इंटर में एडमिशन लेने के लिए मौका दिया है. वे निर्धारित तिथि के अंदर ओएफएसएस साफ्टवेयर पर ऑनलाइन कर सकते है. ऑप्शन सलेक्शन में कटऑफ का ख्याल रखना कारगर होगा.मेरिट लिस्ट जारी होने पर इटिंमेशेन लेटर व आवश्यक डाक्यूमेंट्स के आधार पर चयनित संस्थानो में एडमिशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें