32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aurangabad, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: मिनी चित्तौड़गढ़ में प्रतिष्ठा की लड़ाई, जानें किसे बचाना है किला, कौन कर रहा कब्जे की कोशिश

जिले में गोह, औरंगाबाद, ओबरा, गुरुआ,नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा छह विधानसभा क्षेत्र हैं.

औरंगाबाद, बिहार विधान सभा चुनाव 2020: औरंगाबाद जिले में पहले चरण के दौरान 28 अक्तूबर को मतदान होगा. जिले में गोह, औरंगाबाद, ओबरा, गुरुआ,नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इस चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दावं पर है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1810700 है. इनमें 964789 पुरुष व 845845 महिला मतदाता हैं.

चुनाव को स्वच्छ, निश्चपक्ष, भयमुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने कई कदम उठाए हैं. जिले के हर बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए है. हर बूथ पर हथियारबंद जवान तैनात होंगे. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

नक्सलग्रस्त जिलों के अति संवेदनशील मदतान केन्द्रों पर मतदान समय में बदलाव किया गया है. सामान्य विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु होकर शाम छह बजे तक मतदान चलेगा. औरंगाबाद जिला के गोह, औरंगाबाद, ओबरा और गुरुआ में मतदान शाम 4 बजे तक होगा, जबकि नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा 3 बजे तक होगा.

Also Read: Rohtas, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: ढह पायेगा महागठबंधन का किला, जानें किस नेता की प्रतिष्ठा कहां लगी है दावं पर

इस जिले में औरंगाबाद विस सीट सबसे हॉट मानी जाती है. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाजपा की ओर से रामाधार सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह पहले चार बार विधायक रह चुके हैं. 2010 में जीत के बाद सूबे में सहकारिता मंत्री भी बने थे. 2015 में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने इन्हें मात दी.

कुटुंबा (सुरक्षित) विस सीट की लड़ाई भी काफी रोचक है. यहां कुल 14 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. निवर्तमान विधायक राजेश राम कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, जबकि एनडीए समर्थित हम उम्मीदवार श्रवण कुमार पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2015 में राजद-जदयू के गठबंधन से यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी, जिसके कारण इन्हें टिकट से वंचित होना पड़ा था.

इसी प्रकार गोह विस क्षेत्र कभी सीपीआइ का मजबूत स्तंभ रहा है. 2015 में इस सीट पर भाजपा के मनोज कुमार ने तब महागठबंधन के सहयोगी रहे जदयू उम्मीदवार डॉ रणविजय कुमार को हराया था. इस विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार और महागठबंधन के राजद उम्मीदवार भीम कुमार सिंह के बीच है.

नवीनगर विस सीट पर सबसे अधिक कड़ा संघर्ष दिख रहा है. मुख्य मुकाबला जदयू व राजद के उम्मीदवारों में है. 2010 से लगातार विधायक रहे वीरेंद्र कुमार सिंह इस बार भी जदयू की ओर से मैदान में हैं, जबकि पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह को राजद ने मैदान में उतारा है.

रफीगंज विस क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. जदयू की ओर से निवर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह, तो राजद के टिकट से मो नेहालुद्दीन हैं. अशोक कुमार सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं और तीसरी बार जीत हासिल करने की जद्दोजहद में हैं. वहीं, राजद प्रत्याशी नेहालुद्दीन 2005 में जीत हासिल कर इसी सीट से विधायक बने थे.

ओबरा से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. राजद से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति के पुत्र ऋषि यादव पहली बार मैदान में हैं. उधर, लोजपा से डॉ प्रकाश चंद्रा भी पहली बार भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं, इस सीट से दो बार जदयू से चुनाव लड़े प्रमोद चंद्रवंशी इस बार निर्दलीय लड़ाई को रोचक बना रहे हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि गोह विधानसभा को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट से मतदान कराया जाएगा. केवल गोह में प्रत्याशियों की संख्या 17 होने के कारण दो बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा.

एसपी सुधीर पोरिका ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है. जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों कुल 2573 मूल व सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें