23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाल्हो पहाड़ी के पास व्यक्ति की पत्थर से कूच कर हत्या

शिवगंज बाजार से लौटने के दौरान खिरियावां रुके थे कृष्णा भुइंया सुबह में मिली लाश पुलिस कर रही जांच परिजनों ने कहा- किसी से नहीं थी रंजिश औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के अति नक्सलग्रस्त सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो पहाड़ के नीचे कृष्णा भुइंया नामक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूच कर दी गयी […]

शिवगंज बाजार से लौटने के दौरान खिरियावां रुके थे कृष्णा भुइंया
सुबह में मिली लाश पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने कहा- किसी से नहीं थी रंजिश
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के अति नक्सलग्रस्त सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो पहाड़ के नीचे कृष्णा भुइंया नामक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूच कर दी गयी है. उसका शव रविवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया. शव की तहकीकात में यह भी पाया गया कि माथे और गरदन पर धारदार हथियार से भी प्रहार किये गये हैं.
हत्या की घटना की पुष्टि एसडीपीओ पीएन साहू ने करते हुए बताया कि कृष्णा भुइंया बरियावा टोले कटैया गांव का रहनेवाला है. शनिवार की सुबह वह अपने घर से बेटे के साथ बैल खरीदने के लिए शिवगंज बाजार आया था, लेकिन बैल की खरीदी नहीं कर पाया. लौटने के क्रम में वह खिरियावां बाजार में रूक गया व बेटे को 3500 रुपया देकर घर भेज दिया. वह शाम तक घर नहीं पहुंचा. सुबह पुलिस को जानकारी मिली की उसका शव पहाड़ के नीचे पड़ा हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना का कारण क्या है. नक्सली पत्थर से मारकर हत्या नहीं करते. कृष्णा भुइंया की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, जिससे यह माना जाये कि आपराधिक घटना है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. इधर घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा भुइंया जब शनिवार की देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी चिंता देवी और बेटा अशोक भुइंया उसे खोजने निकले, लेकिन कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह गांववालों के द्वारा बताया गया कि कृष्ण भूइंया का शव खून से लथपथ पहाड़ के नीचे पड़ा हुआ है. सलैया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मांझी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें