371 किलोमीटर लंबी बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला
Advertisement
एक-दूसरे के हाथ थाम दिया नशा छोड़ने का संदेश
371 किलोमीटर लंबी बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला जसोइया मोड़ पर पर्यटन मंत्री व प्रभारी जिला सचिव ने की शुरुआत औरंगाबाद नगर : शराबबंदी के समर्थन में जिले में 371 किलोमीटर की मानव शृंखला बनायी गयी. इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अनिता देवी, प्रभारी जिला सचिव चेतन प्रसाद ने बैलून उड़ा कर […]
जसोइया मोड़ पर पर्यटन मंत्री व प्रभारी जिला सचिव ने की शुरुआत
औरंगाबाद नगर : शराबबंदी के समर्थन में जिले में 371 किलोमीटर की मानव शृंखला बनायी गयी. इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अनिता देवी, प्रभारी जिला सचिव चेतन प्रसाद ने बैलून उड़ा कर जसोइया मोड़ पर किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का जो ऐतिहासिक फैसला लिया है उसके समर्थन में करोड़ों लोग पूरे बिहार में मानव शृंखला में शामिल होकर नशामुक्त बिहार का निर्माण करने का समर्थन दिया है.
यह विश्व रिकॉर्ड है. इतनी बड़ी मानव शृंखला किसी भी राज्य में अब तक नहीं बनी थी. लोग स्वेच्छा से इसमें शामिल हुए. इसमें करीब छह लाख लोग शामिल हुए. मानव शृंखला शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. डीएम कंवल तनुज, एसपी सत्यप्रकाश सहित जिले के सभी पदाधिकारियों का योगदान रहा.मानव शृंखला से बिहार का नाम पूरे विश्व में नशामुक्ति के लिए गया है. शराबबंदी से उजड़े गये बस गये. जो लोग अभी भी लुक-छिप कर शराब बेच रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन पर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर पुलिस सख्त है.
10 बजे से ही कतार में थे बच्चे
नशामुक्त बिहार के समर्थन में शनिवार को औरंगाबाद में बनायी जानेवाली 371 किमी लंबी मानव शृंखला के लिए सुबह 10 बजे से ही कतार लगनी शुरू हो गयी थी. हर कोई एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़ा था. इसमें युवा, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग, बुजुर्ग, रंगकर्मी आदि थे. मानव शृंखला के लिए सवा बारह बजे से एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. बच्चों को दस बजे से ही कतार में खड़ा कर दिया गया था. बच्चे पानी के लिए बेहाल रहे. कई जगहों पर प्रशासन की ओर से पानी के टैंकर की व्यवस्था की गयी थी.
कई स्टूडेंट्स हुए बेहोश
जानकारी के अनुसार ओबरा प्रखंड में मानव शृंखला के दौरान धर्मेंद्र कुमार-प्राथमिक विद्यालय इमामगंज, गुड़िया कुमारी, रोशन कुमार-प्राथमिक विद्यालय भिमलीचक, सुनीता कुमारी-मध्य विद्यालय मुरादपुर, महेंद्र कुमार-मध्य विद्यालय चपरी व जगेया मध्य विद्यालय की रेखा कुमारी बेहोश हो गयी. उन्हें दाउदनगर के एसडीओ राकेश कुमार ने तत्काल इलाज के लिए ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. सदर प्रखंड के भेड़िया विद्यालय की छात्रा सरस्वती कुमारी बेहोश गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement