Advertisement
बैंककर्मियों ने काली पट्टी लगा कर विलय नीति का किया विरोध
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने काली पट्टी लगाकर बैंकों के विलय नीति का विरोध किया. एसोसिएशन के गया मंडल अध्यक्ष शारंगधर सिंह ने कहा कि बैंकों के विलय एवं निजीकरण आउटसोर्सिंग के सरकार की नीति का हम विरोध कर […]
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने काली पट्टी लगाकर बैंकों के विलय नीति का विरोध किया. एसोसिएशन के गया मंडल अध्यक्ष शारंगधर सिंह ने कहा कि बैंकों के विलय एवं निजीकरण आउटसोर्सिंग के सरकार की नीति का हम विरोध कर रहे हैं.
सरकार बैंकों के राष्ट्रीयकरण के मुख्य उद्देश्यों को अनदेखी कर पुन: निजीकरण करना चाहती है. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में भी अध्यादेश जारी कर बदलाव करना चाहती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है बड़े बैंक होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगी और उनकी स्थिति मजबूत होगी. दूसरी ओर पांच सौ करोड़ की जमा राशि की लागतवाले उद्यमियो को बैंक का लाइसेंस दिया जा रहा है. यह स्वत: विरोधाभास दर्शाता है.
हम सब इसी के विरोध में काली पट्टी लगकार सरकार के नीति का विरोध कर रहे हैं. पीएनबी नगर थाना शाखा में प्रबंधक अजीत कुमार सिंह , बैंक पदाधिकारी प्रेम कुमार, संजय कुमार, उर्वशी सिन्हा ने भी कहा कि सरकार बैंकों के लिये जो विलय नीति बनायी है वह स्वीकार योग्य नहीं है हम सभी इसका विरोध करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement